Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: लाइव वीडियो चैट पर दीपिका पादुकोण संग शादी के सवाल पर रणवीर सिंह ने तन्मय भट्ट को दिया कुछ ऐसा जवाब

Video: लाइव वीडियो चैट पर दीपिका पादुकोण संग शादी के सवाल पर रणवीर सिंह ने तन्मय भट्ट को दिया कुछ ऐसा जवाब

बॉलीवुड के जाने माने कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल 20 नवंबर को इटली में शादी करने जा रहे है. हालांकि, दोनों ने अभी तक इस बारें में कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. वहीं आए दिन इनकी शादी से जुड़ी नई खबरें भी वायरल हो रही है. अब रणवीर का एक वीडियो भी खूब वायरल हो गया है. कॉमेडियन और AIB होस्ट तन्मय भट्ट ने जैसे ही रणवीर से उनकी शादी कब है वाला सवाल पूछा, तो रणवीर ने तुरतं कहा ऐ चलना.

Advertisement
ranveer singh epic reply to his marriage with Deepika Padukone on instagram live video chat
  • September 12, 2018 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की अटकलें सोशल मीडिया पर काफी समय से चर्चा में हैं. खबर है कि दोनों 20 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने वाले है. लगातार चल रही इन अटकलों पर आखिरसकार दीपिका और रणवीर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. हाल ही में रणवीर से उनके दोस्त और कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने उनसे शादी के बारें में सवाल पूछा, तो अभिनेता रणवीर ने कहा, “ऐ चल ना! तुम क्या हो? कमबख्त पिंकविला ?”

रणवीर सिंह के फैंस को एक बार निराशा हाथ लगी है. बता दें, पद्मावत एक्टर रणवीर सिंह इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए अपने फैंस से जुड़े थे तभी उनके दोस्त तन्मय भट्ट ने उनसे सवाल किया जिसके बाद रणवीर के जवाब देते ही दोनों स्टार हंसने लगे और उनके साथ इस लाइव चैट में जुड़े बाकी फैंस को दीपिका और रणवीर की शादी के ऑफिशियल बयान के बारें में अभी और इंतजार करना होगा.

न केवल रणवीर ने, दीपिका पादुकोण ने भी अपनी शादी के बारे में चल रही अफवाहों पर बात करने से इनकार कर दिया. नई दिल्ली में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा आयोजित एक समारोह में मौजूद दीपिका ने कहा, “मैं जानबूझ कर इस सवाल का जवाब नहीं दे रही हूं. इस तरह के इवेंट में यह पूछने के लिए एक बेहद असंवेदनशील सवाल है.”

https://twitter.com/RanveerSinghtbt/status/1038934682845495297

रणवीर सिंह शादी से पहले घर का करवा रहें है रिनोवेशन

रणवीर सिंह से शादी के सवाल पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना

https://www.youtube.com/watch?v=UP_B6FAQVwg

Tags

Advertisement