September 17, 2024
  • होम
  • 2 अगस्त को देखे फिल्म 'किल और बैड न्यूज' सिर्फ 99 रुपये में

2 अगस्त को देखे फिल्म 'किल और बैड न्यूज' सिर्फ 99 रुपये में

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 1, 2024, 11:08 pm IST

नई दिल्ली: करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की दो फिल्में इस समय सिनेमाघरों में चल रही हैं। एक है ‘किल’ और दूसरी है ‘बैड न्यूज’…दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अब करण जौहर इन दोनों फिल्मों के लिए दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं। 2 अगस्त को आप इन दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में देख सकते

Tuesday Box Office Collection Report Deadpool And Wolverine Kalki 2898 Ad Bad Newz Kill Total Earning - Entertainment News: Amar Ujala - Box Office Collection:बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल एंड वूल्वरिन का तूफान,

जी हां, जहां एक फिल्म का टिकट कम से कम 200 रुपये है, वहीं आप दोनों फिल्मों को एक ही कीमत पर देख सकते हैं। इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं, लेकिन ‘किल’ और ‘बैड न्यूज’ एक ही निर्माता की दो अलग-अलग फिल्में हैं, जिनके लिए एक ही ऑफर दिया जा रहा है।

‘किल’ और ‘बैड न्यूज’ के टिकट सस्ते

इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर एक पोस्ट शेयर की गई है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मनोरंजन के लिए बैड न्यूज आपके लिए तैयार है। फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है, तुरंत टिकट बुक करें। इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो पर लिखा है, ‘आपके लिए बड़ी खुशखबरी, कल अपने नजदीकी सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में ‘बैड न्यूज’ देखें।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

एक और पोस्ट भी शेयर की गई, जिसके कैप्शन में लिखा है, ”किल’ के साथ अपनी जिंदगी के सबसे रोमांचक सफर के लिए तैयार हो जाइए।’ इसके साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘कल अपने नजदीकी सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में ‘किल’ देखें।’

Kill Movie Latest News, Updates in Hindi | किल | मूवी के समाचार और अपडेट - AajTak

इसका मतलब है कि अगर आप कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में ‘बैड न्यूज’ या ‘किल’ देखेंगे, तो आपको कोई भी टिकट 99 रुपये में मिल जाएगी। लेकिन महंगी टिकटों की कीमत वही रहेगी। शुक्रवार होने की वजह से अक्सर ऐसे ऑफर मिलते रहते हैं। ‘बैड न्यूज’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म है जो रोमांटिक-कॉमेडी पर आधारित है। ‘किक’ में भी रोमांटिक कहानी है, लेकिन इस फिल्म में आपको काफी हिंसा देखने को मिलेगी जो आपने अब तक नहीं देखी होगी।

 

 

ये भी पढ़े:-  21 साल बाद तलाक पर छलका दर्द, अर्जुन रामपाल ने कहा…. ‘अंदाजा नहीं था क्या हो गया’

               बिना हेडफोन नहीं देख पाएंगे ये हिंदी फिल्में, भर-भरकर हैं इंटीमेट सीन्स

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन