Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जहीर खान और सागरिका घाटगे को कैसे हुआ प्यार और फिर शादी, पहली बार Video में खुला राज

जहीर खान और सागरिका घाटगे को कैसे हुआ प्यार और फिर शादी, पहली बार Video में खुला राज

भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की लवस्टोरी उनके फैंस जानना चाहते थें. दोनों पहली बार कहां मिले और कैसे एक दूसरे से इन्हें प्यार हुआ. इस सवाल का जवाब दोनों ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को दिया है जिसमें जहीर और सागरिका अपनी खूबसूरत लवस्टोरी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 22, 2018 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान नवंबर 2017 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद दोनों ने ग्रांड रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें परिवार, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई हस्तियां शामिल हुई और यह जश्न लगभग तीन दिन तक चला. फैंस जहीर और सागरिका की लवस्टोरी को जानने के लिए उत्सुक थे आखिर दोनों कैसे मिले, दोनों को एक दूसरे से कैसे प्यार हुआ किसने किसे पहले प्रपोज किया. दोनों पहली बार साथ में अपनी लवस्टोरी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं जिसमें सागरिका जहीर के बारे में बताते हैं कि कैसे जहीर से मिलने के बाद उन्हें यह भरोसा हुआ कि वह उनके लिए सही साथी हैं. जहीर का भरोसेमंद होना और इतना सफल इ होने के बावजूद भी उनका जमीन से जुड़े रहना ने सागरिका को उनकी तरफ आकर्षित किया. वहीं जहीर ने बताया कि सागरिका के पिता के साथ उनकी पहली मुलाकात तीन घंटे तक चली और उन्होंने केवल 20 मिनट तक उनसे मिलने की उम्मीद की थी.

वहीं सागरिका ने बताया कि जब वो पहली बार जहीर खान के परिवार वालो से मिल रही थीं तो वे काफी नर्वस और डरी हुईं थी लेकिन परिवार वालों की तरफ से उन्हें प्यार मिला. दोनों ही एक दूसरे के प्रोफेशन को तवज्जों देते हैं. वहीं जहीर ने बताया कि वो अपनी शादी के दिन नर्वस थें. जहीर और सागरिका ने अपनी इस लवस्टोरी को फैंस के साथ प्लैटिनम इवारा के साथ शेयर किया हैं जिसका वीडियो उन्होंने यूट्यूब और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया. दोनों की इस लवस्टोरी को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. दोनों की शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई थी. शादी के 4 महीने बाद जहीर खान और सागरिका घाटगे ने खुलकर अपनी दिल की बात कही हैं.

https://www.facebook.com/PlatinumEvara/videos/1645827768817832/

सुष्मिता सेन सिंगल से हो गई हैं मिंगल, इस पोस्ट को देख आपको भी हो जाएगा यकीन

इन हसीनाओं पर दिल हार बैठे थे ये पांच क्रिकेटर्स, लेकिन नहीं हो पाई शादी

Tags

Advertisement