मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का गाना ‘एक दिल एक जान’ रिलीज हो गया है. यह फिल्म का दूसरा गाना है. इससे पहले पद्मावती का ‘घूमर’ गाना रिलीज किया गया था. पद्मावती का गाना ‘एक दिल एक जान’ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पर फिल्माया गया है. पद्मावती के इस गाने से रणवीर सिंह गायब हैं. ‘एक दिल एक जान’ पद्मावती का दूसरा गाना है, इससे पहले रिलीज हुए गाने घूमर को लोगों ने काफी पसंद किया था, वहीं पद्मावती का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म पद्मावती के ट्रेलर को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
वहीं फिल्म पद्मावती के इस गाने की बात करें तो ‘एक दिल एक जान’ गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है. फिल्म पद्मावती के दूसरे गाने ‘एक दिल एक जान’ में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के बीच के प्यार को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म पद्मावती के गाने ‘एक दिल एक जान’ को शिवम पाठक ने गाया है जबकि गाने के म्यूजिक संजय लीला भंसाली का है. वहीं ‘एक दिल एक जान’ गाने के बोल एएम तुराज ने लिखे हैं.
फिल्म के दूसरे गाने को खुद शाहिद कपूर ने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी, वहीं शाहिद कपूर पद्मावती में राजा रतन सिंह के रोल में नजर आएंगे. सबसे खास बात यह है कि पद्मावती में बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं.
वहीं फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्तों को लेकर करणी सेना के विरोध के बाद अब कई लोग फिल्म की रिलीज के खिलाफ खड़े हो गए हैं. सके अलावा कई संगठनों ने थियेटर मालिकों को धमकी तक दे ड़ाली है कि अगर उन्होंने फिल्म रिलीज की तो वो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें. बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
दीपिका, रणवीर, शाहिद की पद्मावती के ट्रेलर पर फिदा बॉलीवुड ने कहा- भंसाली ने कमाल कर दिया
पद्मावती; एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- ‘Losing my Religion’, भड़के यूजर्स और लिख दिया
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…