Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fukrey Returns trailer: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट समेत मस्ताने ‘फुकरों’ को दोबारा सताने आई ‘भोली पंजाबन’ रिचा चड्ढा

Fukrey Returns trailer: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट समेत मस्ताने ‘फुकरों’ को दोबारा सताने आई ‘भोली पंजाबन’ रिचा चड्ढा

'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में फुकरे टीम यानि एक्टर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और अली फजल के साथ रिचा चड्ढा सभी अपने किरदार में काफी जंच रहे हैं. फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' का सीक्वल काफी मजेदार है.

Advertisement
'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर रिलीज
  • November 13, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच ‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर में फुकरे गैंग हन्नी, चोचा, लाली और जफर फिल्म में सबको हंसाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भोली पंजाबन जेल से वापस आ गई है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि चोचा यानि एक्टर वरुण शर्मा अपने सपनों में जीतने वाले लॉटरी नंबर देखते हैं, जो कि फिल्म के पहले पार्ट ‘फुकरे’ में दिखाया गया था. अब दूसरे पार्ट में वरुण शर्मा को नया मैजिक मिल जाता है जिसे डेजा चू कहते हैं. दरअसल, वरुण शर्मा को फुकरे रिटर्न्स में भविष्य देखने शक्ति मिल जाती हैं.

फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ट्रेलर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए इसके रिलीज होने की जानकारी दी है. करीब 2 मिनट 34 सेकेंड का ‘फुकरे रिटर्न्स’ का यह ट्रेलर देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो सकते हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के सभी एक्टर मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ रिचा चड्ढा सभी अपने किरदार में काफी जंच रहे हैं.

इससे पहले फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ के कई पोस्टर रिलीज किए गए थे. फुकरे रिटर्न्स’ के इन पोस्टर्स में फिल्म के लीड कलाकारों के लुक सामने आया था. इस पोस्टर में सभी लीड एक्टर अलग-अलग फनी और बेहद मजेदार लुक में दिख रहे थे. साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच ‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर में फुकरे गैंग हन्नी, चोचा, लाली और जफर फिल्म में सबको हंसाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भोली पंजाबन जेल से वापस आ गई है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि चोचा यानि एक्टर वरुण शर्मा अपने सपनों में जीतने वाले लॉटरी नंबर देखते हैं, जो कि फिल्म के पहले पार्ट ‘फुकरे’ में दिखाया गया था. अब दूसरे पार्ट में वरुण शर्मा को नया मैजिक मिल जाता है जिसे डेजा चू कहते हैं. दरअसल, वरुण शर्मा को फुकरे रिटर्न्स में भविष्य देखने शक्ति मिल जाती हैं.

फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ट्रेलर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए इसके रिलीज होने की जानकारी दी है. करीब 2 मिनट 34 सेकेंड का ‘फुकरे रिटर्न्स’ का यह ट्रेलर देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो सकते हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के सभी एक्टर मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, पुलकित शर्मी और वरुण शर्मा के साथ रिचा चड्ढा सभी अपने किरदार में काफी जंच रहे हैं.

इससे पहले फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ के कई पोस्टर रिलीज किए गए थे. फुकरे रिटर्न्स’ के इन पोस्टर्स में फिल्म के लीड कलाकारों के लुक सामने आया था. इस पोस्टर में सभी लीड एक्टर अलग-अलग फनी और बेहद मजेदार लुक में दिख रहे थे. ‘फुकरे रिटर्न्स’ के इस पोस्टर में पुलकित सम्राट हाथी के दातों के साथ नजर आ रहे थे तो वहीं दूसरे पोस्टर में वरुण शर्मा की नाक पर शेर बैठा नजर आ रहा था.

बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म फुकरे को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब देखना यह है कि फुकरे रिटर्न्स कितना कमाल दिखा पाती है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘फुकरे रिटर्न्स’ इसी साल 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ऋचा चड्ढा-अली फजल के बीच में पक्का कुछ पक रहा है नहीं विश्वास तो देख लीजिए ये फोटो

Fukrey Returns के नए पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में दिखीं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्डा

https://youtu.be/bE1l52QHgr8

 

 

Tags

Advertisement