Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Watch: लव से भरपूर फरहान अख्तर का गाना जाने ये क्यों किया रिलीज, YouTube पर मचा तहलका

Watch: लव से भरपूर फरहान अख्तर का गाना जाने ये क्यों किया रिलीज, YouTube पर मचा तहलका

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर का पहला स्वतंत्र सिंगल गाना 'जाने ये क्यो किया' रिलीज हो गया है. 'जाने ये क्यो किया' सॉन्ग के सिंगर खुद फरहान अख्तर हैं और गाने के लिरिक्स भी उन्होंने ही लिखे हैं.

Advertisement
Farhan Akhtar First Hindi Single Titled Jaane Yeh Kyun Kiya Released on Youtube
  • October 5, 2018 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर का पहला स्वतंत्र हिंदी गाना ‘जाने ये क्यो किया’ रिलीज हो गया है. ‘जाने ये क्यो किया’ को फरहान अख्तर ने अपनी आवाज दी है. फरहान अख्तर का नया गाना ‘जाने ये क्यो किया’ रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर छा गया है. इतना ही नहीं ‘जाने ये क्यो किया’ ट्विटर पर टाप 10 हैशटैग में ट्रेंड कर रहा है. फरहान अख्तर एक मल्टी टेलेंटेड शख्स हैं. फरहान अख्तर को बॉलीवुड में एक अच्छे एक्टर और सिंगर के अलावा एक बेहतरीन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर भी जाना जाता है.

Zee Music Company के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए गाने’जाने ये क्यो किया’ के लिरिक्स भी खुद फरहान अख्तर ने ही लिखे हैं, जबकि गाने को प्रोड्यूस रोचक कोहली ने किया है. फरहान अख्तर की आवाज में’जाने ये क्यो किया’ सॉन्ग की शूटिंग आइसलैंड में की गई है. फरहान अख्तर ने गाने के वीडियो को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

बता दें फरहान अख्तर इससे पहले ‘रॉकऑन’, ‘तुम हो तो’, ‘दिल धड़कने दो’, भाग मिल्खा भाग, जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. हाल ही में फरहान अख्तर ने महेश बाबू की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म भारत एनी नेनु के लिए अपना पहला तेलुगु गीत “I Don’t Know” गाया था. वहीं फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ (The Sky Is Pink) में नजर आएंगे. ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी.

Loveyatri Box Office Collection Day 1 Live Updates: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन के रोमांस से भरपूर सलमान खान की लवयात्री पहले दिन कमा सकती है 5 करोड़

LoveYatri Review: इश्क के खुमार से सराबोर लव यात्री आयुष शर्मा की बड़े परदे पर दस्तक, जानिए कैसी है उनकी पहली मूवी

 

Tags

Advertisement