जीते गए अवॉर्ड को वॉशरूम हैंडल बना दिया… फिल्मफेयर पर नसीरुद्दीन शाह का बड़ा बयान

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह को दर्शक उनके कमाल के अभिनय के लिए तो जानते ही हैं साथ ही उनके बयान भी आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर टिप्पणी की थी जो खूब विवादों में रही अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही बयान दिया है.

क्या बोले दिग्गज अभिनेता?

दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड पर बड़ी टिप्पणी की है. अपने फ़िल्मी करियर में शानदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुके नसीरुद्दीन ने बताया है कि उनके जीवन में इन अवॉर्ड्स का कुछ ख़ास महत्त्व नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वह इन अवॉर्ड्स का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन बताते हैं कि वैसे तो उन्हें उनके करियर में कई सारे अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया है लें वह उन्हें उतना सीरियसली नहीं लेते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अवॉर्ड्स शोज़ में पक्षपात होता है.

अवॉर्ड शोज का नहीं करते समर्थन

आगे दिग्गज अभिनेता ने फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि आखिर वह असल जीवन में इन अवॉर्ड्स का क्या किया करते हैं. बता दें, अभिनेता से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वह अपने घर में फिल्मफेयर अवॉर्ड को बाथरूम के हैंडल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. जिसपर उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया कि अगर कोई अस्त्र रोल प्ले करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पण कर दे तो वो एक अच्छा एक्टर है. लेकिन अगर आप किसी भी कलाकार को बेस्ट एक्टर कह देते हैं तो वह कैसे फेयर हुआ? उन्होंने आगे कहा कि वह इस तरह के किसी भी अवॉर्ड का समर्थन नहीं करते हैं और ना ही इसपर गर्व महसूस करते हैं.

मिले हैं इतने सम्मान

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह को अब तक 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं. उनकी फिल्म आशोक, चक्र और मासूम के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है. हालांकि पिछले दो बार से उन्होंने अपने अवॉर्ड को कलेक्ट भी नहीं किया है. इतना ही नहीं अभिनेता अपने ‘वाशरूम के हैंडल’ वाले बयान को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे.

बालासोर हादसे पर आया रेलवे बोर्ड का बयान, जानिए क्या कहा

Tags

actor naseeruddin shahbollywoodbollywood actorfilm industryFilmfarefilmfare awardsNaseeruddin Shahnaseeruddin shah moviesनसीरुद्दीन शाहनसीरुद्दीन शाह मूवीफिल्म इंडस्ट्रीबॉलीवुडबॉलीवुड एक्टर
विज्ञापन