'स्टार' बनना चाहते थे, सुशांत सिंह राजपूत मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा, 'वो पॉलिटिक्स नहीं…'

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन को तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन उनके प्रशंसकों ने अभी भी मजबूत भावनाओं से भरी उनकी याद को करीब रखा है. हालांकि सुशांत का जीवन और करियर अचानक समाप्त हो गया, लेकिन फिल्म उद्योग और जिन लोगों को उन्होंने छुआ, उन पर उनका प्रभाव अब भी शक्तिशाली बना हुआ है. हाल ही में सुशांत के साथ काम कर चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी का बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि SSR स्टारडम के साथ आने वाली चुनौतियों से जूझते रहे.

क्या कहा मनोज बाजपेयी ने

एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने कहा, ‘हमारे बीच संबंध मजबूत था मुझे नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे’ लेकिन उसने अपने संघर्षों के बारे में बताते हुए मुझ पर भरोसा जताया था.

अभिनेता ने कहा, ‘इंडस्ट्री में हमेशा राजनीति होती है, लेकिन जैसे-जैसे आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं, यह और भी निर्दयी होती जाती है. निजी तौर पर, मुझे इससे कभी कोई समस्या नहीं हुई क्योंकि मैं जिद्दी और मोटी चमड़ी वाला हूं. अगर आप मनोज बाजपेयी बनना चाहते हैं तो ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं है. लेकिन, अगर आपका लक्ष्य स्टार बनना है, तो आपको कड़ी कम्पटीशन और लॉबिंग का भी सामना करना पड़ेगा. वह अधिक संवेदनशील थे और पॉलिटिक्स और लॉबिंग जैसी चीजों को संभाल नहीं सकते थे. उन्होंने इन मुद्दों के बारे में मुझसे बात करते हुए चिंता जाहिर की थी, क्योंकि ये सारी चीजें उन्हें मानसिक रूप से बहुत प्रभावित करते थे.”

इंटरव्यू के दौरान, मनोज ने ये भी कहा कि वह जिस तरह की भूमिकाएं करते हैं, बहुतों को नहीं करनी चाहिए. नवाज ने किया होगा, इरफान ने किया होगा, या शायद केके मेनन ने किया होगा. ये फिल्में व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आती हैं, इसलिए अक्सर इन पर किसी का ध्यान नहीं जाता है और इन्हें फाइनेंसियल मदद नहीं मिलती है. हालांकि, अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो इस बात पर ज़ोर देना चाहिए कि आप इसे हमेशा एक बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते. यदि आप एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, तो आपको अपनी ऊर्जा बर्बाद करने के वजाय थिएटर करने पर विचार करना चाहिए; वहीं अगर बात सिर्फ पैसे कमाने की है तो आप सड़कों पर प्रदर्शन करके भी पैसा कमा सकते हैं.”

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Tags

manoj bajpayee about ssr manoj bajpayee sushant singh rajput
विज्ञापन