नई दिल्ली: सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में फिल्म इंडस्ट्री की खराब व्यवस्था पर चिंता जताई है. इस दौरान सपा सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सिनेमा जगत को आर्थिक राहत देने और इसे जीवित रखने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की हैं. इतना ही नहीं राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान जया बच्चन ने सरकार पर फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया है.
जया बच्चन ने क्या कहा?
आरोप लगाते हुए जया बच्चन ने कहा कि इस क्षेत्र से जुड़े लाखों दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति खराब हो चुकी है। इसके अलावा सिंगल-स्क्रीन थिएटर लगातार बंद हो रहे हैं, टिकट महंगे होने के कारण लोग सिनेमा हॉल जाने से बच रहे हैं। इसके साथ ही जया बच्चन ने ये सवाल उठाया कि “क्या आप इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं?” आगे उन्होंने कहा “पहले भी सरकारें इस इंडस्ट्री की अनदेखी करती रहीं, लेकिन इस बार स्थिति और गंभीर हो गई है। फिल्म जगत को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जो भारत को पूरे विश्व से जोड़ता है।”
सरकार को अनदेखी बंद करनी चाहिए
इसके अलावा सांसद ने सरकार से मनोरंजन उद्योग को आर्थिक संकट से उबारने के लिए विशेष राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा, “सिनेमा को निशाना बनाया जा रहा है। मैं इस सदन से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमारे फिल्म उद्योग को बचाइए। इस पर कुछ दया दिखाइए।” जया बच्चन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील की कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें। उन्होंने कहा, “यह एक कठिन उद्योग है, जिसे बचाने की जरूरत है। सरकार को इस क्षेत्र की अनदेखी बंद करनी चाहिए और इसे राहत देने के लिए ठोस उपाय करने चाहिए।” बता दें जया बच्चन के इन सवालों के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस बात चर्चा होना शुरू हो गई हैं. अब देखा ये होगा कि सरकार की ओर से इसको लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्यार में दिया धोखा, बदले की आग में जल रहे पति ने खोला ऐसा राज, घर पहुंची गई CBI!