मुंबई: पॉपुलर सिंगर तुलसी कुमार हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं और शूट के दौरान उनके ऊपर दीवार गिर गई है. बता दें घटना उस वक्त की है जब तुलसी एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं. वहीं इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि तुलसी कुमार या उनकी टीम की तरफ से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
मंगलवार को एक पपराजी पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तुलसी कुमार सेट पर क्रीम कलर के आउटफिट में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। अचानक उनके पीछे लगे बड़े-बड़े होर्डिंग गिरने लगते हैं और कुछ ही पलों में पीछे खड़ी नकली दीवार उनके ऊपर आ गिरती हैं। हालांकि सिंगर वहां से बच कर भागती है, लेकिन फिर भी उन्हें चोट लग जाती है. शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर दर्द से कराह रही हैं और उनके हाथ उनकी कमर पर है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें कमर में गंभीर चोट आई है। इस दर्दनाक घटना ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
घटना के बाद वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि तुलसी जल्द ठीक हो जाएं। वहीं एक और यूजर ने सेट की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और लिखा, क्या सेट पर पहले से सुरक्षा इंतजाम नहीं होते? हालांकि कुछ लोग इस घटना को एक पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये सब केवल पब्लिसिटी के लिए हो रहा है, असली में कोई चोट नहीं लगी है.
बता दें सिंगर तुलसी कुमार टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन और दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘हम मर जाएंगे’, ‘ओ साकी साकी’ और ‘तुम जो आए’ जैसे सांग्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जब अजय देवगन ने माधुरी दीक्षित के पागलपन में खुद को किया घायल, जानें क्या थी वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…