अनुराग ठाकुर ने किया दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का एलान, एक्ट्रेस वहीदा रहमान होंगी सम्मानित

नई दिल्ली: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित होंगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह एलान किया है कि दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि वहीदा रहमान को गाइड, कागज के फूल, प्यासा और चौदहवीं का चांद जैसी कई फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

अनुराग ठाकुर ने किया एलान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।”

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित

उन्होंने आगे लिखा कि वहीदा जी की हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स द्वाका प्रशंसा की गई है और उनमें से प्रमुख हैं, ‘प्यासा’,  ‘चौदहवी का चांद’, ‘खामोशी’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गाइड’ ‘कागज के फूल’ और कई अन्य। अपने 5 दशकों से ज्यादा के करियर में, वहीदा जी ने जो भूमिकाएं निभाई हैं, बेहद शानदार होने के कारण, फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक कुलवधू की भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अनुराग ने आगे लिखा कि पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित, वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के प्रतिबद्धता, समर्पण और ताकत का उदाहरण दिया है जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल एक्सीलेंस हाईएस्ट लेवल को पा सकती हैं।

Tags

Anurag Thakurdadasaheb phalke awardDadasaheb Phalke Award 2023Dadasaheb Phalke Award WinnerDadasaheb Phalke Lifetime Achievement AwardWaheeda RahmanWaheeda RehmanWho is Waheeda Rehmanकौन हैं वहीदा रहमानदादा साहब फाल्के पुरस्कारदादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारवहीदा रहमान
विज्ञापन