मुंबई में हुए एक इंवेट में पहुंची बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान ने दर्शकों के बीच अपने बीते दिनों को याद किया. वहीदा रहमान ने यहां सिंगर सोनु निगम के साथ मिलकर फिल्म गाइड का गाना गाता रहे मेरा दिल गाकर दर्शकों के बीच अपनी आवाज को जादू बिखेरा. वहीदा जी यहां अपने अभिनय के दिनों को याद करती हुई दिखीं.
मुंबई. वेटरन अभिनेत्री वहीदा रहमान ने गाइड, फागुन, तीसरी कसम, खामोशी, रंग दे बसंती और कई अन्य फिल्मों में यादगार रोल दिए हैं. हाल ही में 80 वर्षीय अभिनेत्री वहीदा रहमान ने फिल्म गाइड का चर्चित गीत गाता रहे मेरा दिल गाकर दर्शकों में समा बांध दिया. वहीदा रहमान ने यह गाना ने सिंगर सोनू निगम के साथ एक इवेंट में गाया. दर्शकों के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था जब उन्होंने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को अपने अभिनय के दिनों को फिर से जीते हुए देखा. वहीदा रहमान सोनु निगम के साथ इस खास पल को एंजॉय करती नजर आईं मानों वह उन दिनों में वापस चली गई हों. अभिनेत्री वहीदा रहमान को आखिरी बार एक्टर इरफान खान की फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स में देखा गया था और साथ ही वह कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम 2 में भी नजर आने वाली है.
अपने अभिनय करियर के दौरान, वहीदा रहमान ने फिल्म नील कमल और गाइड में अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. कला और सिनेमा के क्षेत्र में दिए उनके योगदान के लिए उन्हें 1972 में पद्म श्री और 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. हिंदी फिल्मों के अलावा, अभिनेत्री वहीदा रहमान ने बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयाली फिल्मों में उस समय भी काम किया है और हिंदी फिल्मों के साथ साथ अन्य भाषाओं में भी अपनी खास पहचान दर्ज कराई. उन्होंने एक लंबे अर्से तक हिंदी सिनेमा के दर्शकों को अपनी मासूमियत, सुंदरता और अपने शानदार अभिनय के जादू में बांधे रखा था. वह 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में शामिल थी जिनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुआ करती थी. वहीदा रहमान का यह वीडियो बॉलीवुडलाइफ.कॉम से लिया गया है.
https://www.instagram.com/p/BglL9oYh_76/?utm_source=ig_embed
जैकलीन फर्नांडिस के 123 गाने से नाखुश हुए तेजाब के निर्देशक एन चंद्रा, जल्द लेंगे लीगल एक्शन
कुणाल खेमू को सड़क पर टशन दिखाना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने काटा चालान, अभिनेता ने मांगी माफी