नई दिल्ली : संगीत में या कला के क्षेत्र में सरहद पार भी हमेशा पाकिस्तान को सराहा जाता है. कई गायकों को भारत में भी खास पहचान हासिल हुई है. इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तानी सिंगर हैं, वहाब अली बुगती. पाकिस्तान के साथ-साथ पूरे भारत में भी उनकी खूब फैन फॉलोविंग है. उनका गाया कोक स्टूडियो का गाना ‘काना यारी’ काफी ज़्यादा फेमस हुआ था. जो आज भी देश भर में सुना जाता है. लेकिन इस समय की वहाब हालत आजकल खस्ता चल रही है.
करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर वहाब अली मुफ्लिसी इस समय परिवार के साथ सड़कों पर जीने को मजबूर हो गए हैं. दरअसल पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ की चपेट में आने से वहाब अली का आशियाना बह गया है.बता दें, पड़ोसी मुल्क का नसीराबाद इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहा है.
इससे पहले उनका जीवन काफी अच्छा चल रहा था. अचानक आई बाढ़ में उनका घर चला गया और अब सिंगर परिवार समेत बेघर हो गए हैं. बताते चलें इस बाढ़ में कई पाकिस्तानी परिवारों को भारी क्षति पहुंची है. जहां कई घर तबाह हुए हैं. अब सिंगर के इन हालातों की जानकारी सोशल मीडिया पर एक यूज़र द्वारा किए गए ट्वीट से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने वहाब के हालात के बारे में ट्वीट किया और उनकी मदद करने की भी मांग की. यूजर ने वहाब की मुश्किलों भरी जिंदगी की तस्वीरें भी साझा की हैं. यूज़र लिखता है, ”वहाब बुगती, जो कोक स्टूडियो के काना यारी गाने से फेमस हुए थे, आज मुश्किल भरी जिंदगी गुजार रहे हैं. बलोचिस्तान में आई बाढ़ में उनका घर बह गया है. उनका मिट्टी से बना घर तबाह हो गया है. उनका परिवार और वो बिना किसी छत के रह रहे हैं.” इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि सिंगर के बच्चे खाट की छत बनाकर बैठे हैं तो कभी उसी खाट को बिछाकर उसपर बैठ जाते हैं.
तस्वीरों में आस-पास मिट्टी पानी के सिवा कुछ नहीं है. इस तस्वीर ने पकिस्तान समेत पूरे हिन्दुस्तान को भी भावुक कर दिया है. लोग मदद के लिए भी सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र ने अपना नंबर भी जारी किया है और लोगों को उनकी मदद करने के लिए कहा है. कोक स्टूडियो से भी वहाब की मदद करने के लिए लाखों लोग सामने आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
दिग्गज अभिनेता राज कपूर ने एक बार जरीना वहाब को 'भंगन' कहा था। हालांकि, अभिनेत्री…
आज सुबह ED की टीम PPPYL Cyber App Fraud मामले की जांच करने दिल्ली के…
केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 1,741 निजी स्कूलों में नर्सरी के लिए प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार…
झारखंड के खूंटी की है जहां जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पंज टोंगरी में प्रेमी…
उत्तर प्रदेश से कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने जयमाला…