Vidya Balan Suffering from OCD : विद्या बालन को अचानक से एक ऐसी बीमारी हो गई है जिसके बाद उनको एक काम को बार-बार करने की आदत होती जा रही है यही नहीं विद्या को साफ सफाई रखने की भी आदत बनती जा रही है. इस बीमारी का नाम ओसडी है. यानी की ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर है. ये बीमारी आम तौर पर ज्यादा स्ट्रेस लेने से होती है.
बॉलीवु़ड डेस्क,मुबंई: एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों एक ऐसी बीमारी से जुझ रही हैं जिसमें उन्हों साफ सफाई का भूत सवार हो जाता है. यही नहीं इस किसी काम करने की सनक भी उनके दिमाग पर चढ़ गए तो वह उसे करके की शांत होती हैं. इस बीमारी का नाम ओसडी है. यानी की ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर है. ये बीमारी आम तौर पर ज्यादा स्ट्रेस लेने से होती है. इसके साथ ही अगर किसी चीज से इंफेक्शन से भी ये बीमारी हो जाती है.
ओसडी बीमारी से ग्रस्त होने के बाद विद्या बालन के व्यवहार में भी बदलाव आता जा रहा है. इस बीमारी के चलते ब्रेन में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर की कमी हो जाती है. इस बीमारी में इंसान बार-बार एक ही काम को करता है और खास बात तो यह है कि इस इतनी बार ये काम करने का बाद भी वह यह भूल जाता है की उसने वह काम किया था. इस बीमारी में मुख्य तौर पर इंसान को साफ-सफाई रखने का फितूर सवार हो जाता है.
https://www.instagram.com/p/BsF_hcxFebg/
https://www.instagram.com/p/BrKk4Hjlwn0/
दा डर्टी पिक्सचर स्टार विद्या बालन ने हाल में अपने पति के साथ हैप्पी न्यू ईयर बनाया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के मिली थी. इन सभी फोटो में वह बेहद ही सुंदर दिख रही थी. विद्या बालन ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम किया है. इनकी सभी फिल्मों को दर्शक बेहद ही पसंद करते हैं. इन्होंने एक्टर इमरान हाशमी के साथ भी काम किया हुआ है. इनकी अगली फिल्म आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम एन.टी.रामाराव की बायोपिक होगी जिसमें वह एन.टी.रामाराव की पत्नी का किरदार अदा करेंगी.
Akshay Kumar Daughter Nitara Video: अक्षय कुमार की राह पर बेटी नितारा, फिटनेस में निकली एक कदम आगे