विवियन डीसेना के को-स्टार के पिता का निधन, बुरी तरह टूट चुके हैं एक्टर

समृद्ध बावा ने अपने पिता को खो दिया और फिलहाल वह इस दुःख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
विवियन डीसेना के को-स्टार के पिता का निधन, बुरी तरह टूट चुके हैं एक्टर
  • December 12, 2024 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्टर समृद्ध बावा के फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है. समृद्ध बावा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और एक्टर के घर में मातम पसर गया है. समृद्ध बावा ने अपने पिता सतीश बावा को खो दिया और फिलहाल वह इस दुःख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. पिता को खोने के बाद एक्टर काफी टूट गए हैं और उन्होंने खुद ये बुरी खबर अपने फैंस को बताई है.

समृद्ध बावा के पिता का निधन

‘बिग बॉस 18’ फेम विवियन डीसेना के शो में नजर आ चुके समृद्ध बावा ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. समृद्ध बावा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपने पिता के निधन की खबर की पुष्टि की है. एक्टर ने अपने अकाउंट से एक स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए सभी को दिल से धन्यवाद, पापा ने अच्छा संघर्ष किया… लेकिन वह अब बेहतर जगह पर हैं.’ ओम शांति.’

फैंस को लगा झटका

इस पोस्ट को देखने के बाद समृद्ध बावा के फैंस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. हर कोई इस वक्त एक्टर को लेकर चिंतित है और उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. साथ ही समृद्ध बावा के चाहने वाले और करीबी उन्हें इस मुश्किल घड़ी में सांत्वना और हिम्मत दे रहे हैं. समृद्ध बावा ने जिस तरह से अपने पिता के निधन पर दुख जताया है और उन्हें याद किया है, उसे देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई भावुक होता नजर आ रहा है. हालांकि, समृद्ध बावा की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

दुनिया को कहा अलविदा

कुछ दिन पहले ही समृद्ध बावा ने अपना जन्मदिन मनाया था और अब अचानक उनकी जिंदगी से खुशियां चली गई हैं. बताया जा रहा है कि जन्मदिन के बाद एक्टर को अपने पिता की सेहत के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद वह अपने पिता के इलाज के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंचे, लेकिन उनके पिता बच नहीं सके. 6 दिसंबर को समृद्ध बावा के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Also read…

अनस और डेक्लान ने टेकबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला मेडल

Advertisement