Vivek Agnohotri: विवेक अग्निहोत्री ने की सीएम योगी से मुलाकात, जानें क्या की विनती

मुंबई: फिल्म द वैक्सीन वॉर के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि विज्ञान ही भविष्य है और उनसे खास विनती भी किया कि छात्रों को फिल्म द वैक्सीन वॉर दिखाया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक अग्निहोत्री ने अपने X (ट्विटर) पर पोस्‍ट साझा किया है और उन्‍होंने लिखा कि- धन्यवाद माननीय योगी आदित्यनाथ जी आपके प्रेरक शब्दों और #TheVaccineWar की सराहना के लिए. मुझे यूपी के अभूतपूर्व विकास में विज्ञान पर आपके फोकस के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई है.

विवेक अग्निहोत्री द वैक्सीन वॉर के बारे में बताया

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया को बताया की ‘कोविड महामारी के बीच, लड़ाई थी कि हम बचेंगे या नहीं. बता दें कि ऐसे लोगों का एक बड़ा ग्रुप था, जो अपने ही देश को बेचने की कोशिश भी कर रहे थे. हालांकि वे विदेशी वैक्सीन लाने के लिए कह रहे थे और उनका मानना था कि भारत ऐसा नहीं कर सकता है, लेकिन ऐसी भयानक स्थिति में हमारे कुछ वैज्ञानिकों ने अपनी जान जोखिम में डाली और विश्वास किया कि वो ऐसा कर सकते हैं और उन्होंने न केवल 130 करोड़ लोगों की जान बचाई बल्कि 101 देशों में अपनी वैक्सीन भेजकर जरूरतमंद लोगों की जान भी बचाई. साथ ही इसके पीछे मुख्य रूप से हमारी महिला वैज्ञानिक और हमारी माताएं थीं.

हालांकि ‘द वैक्सीन वॉर’ कोविड-19 के दौरान वैक्सीन बनाने की हमारे वैज्ञानिकों की कोशिशों और उनके प्रयासों को दिखाती है. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नज़र आये हैं.

Aarya 3 Teaser: शेरनी बन दर्शकों को लुभाने को तैयार सुष्मिता सेन, ‘आर्या 3’ के दमदार टीजर के साथ रिलीज डेट का भी हुआ एलान

 

Tags

Bollywood ImagesBollywood Photoscovid 19Latest Bollywood PhotographsLatest Bollywood photosthe vaccine waruttar pradeshvivek agnihotrivivek agnihotri moviesYogi Adityanath
विज्ञापन