नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी. विपक्ष ने मांग की थी कि फिल्म को लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण तक रोक दिया जाए. इस मामले में चुनाव आयोग ने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी किया था. नोटिस के जवाब में फिल्म के निर्देशक संदीप सिंह और फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर सकते हैं.
कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक संदीप सिंह और अभिनेता विवेक ओबेरॉय आज यानि 28 मार्च को 12.30 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा था जिसके चलते ये मुलाकात की जा सकती है. दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस की शिकायत के बाद सुनवाई करते हुए फिल्म के प्रोमो दिखाने पर नोटिस जारी किया था. कांग्रेस ने मांग उठाई थी कि फिल्म को लोकसभा चुनाव खत्म होने तक रोक दिया जाए. हालांकि फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन मांग की गई कि फिल्म चुनाव के अंतिम चरण के मतदान यानी 19 मई तक रिलीज ना की जाए. साथ ही कहा गया कि तब तक फिल्म के प्रोमो भी ना दिखाए जाएं.
दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल को होंगे. अंतिम चरण के मतदान 19 मई को होंगे और 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म के प्रोमो दिखाने और फिल्म रिलीज करने का मतलब है कि आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस की शिकायत पर विचार करेगी.
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…