Vivel Oberoi twitter controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की वजह से चर्चा में चल रहे विवेक ओबरॉय का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में विवेक ने एक मीम शेयर किया है. इसमें तीन तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर ओपीनियन पोल के नाम से है जिसमें सलमान और ऐश्वर्या की एक पुरानी तस्वीर है. दूसरी तस्वीर में एक्जिट पोल लिखा हुआ है और यहां विवेक और ऐश्वर्या की तस्वीर है. इस मीम में आखिरी तस्वीर पर रिजल्ट लिखा हुआ है और यहां ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ हैं. विवेक ओबरॉय ने ये मीम अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके बाद से ही वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं.
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की वजह से चर्चा में चल रहे विवेक ओबरॉय का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में विवेक ने एक मीम शेयर किया है. इसमें तीन तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर ओपीनियन पोल के नाम से है जिसमें सलमान और ऐश्वर्या की एक पुरानी तस्वीर है. दूसरी तस्वीर में एक्जिट पोल लिखा हुआ है और यहां विवेक और ऐश्वर्या की तस्वीर है. इस मीम में आखिरी तस्वीर पर रिजल्ट लिखा हुआ है और यहां ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ हैं. विवेक ओबरॉय ने ये मीम अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके बाद से ही वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं. विवेक ओबरॉय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
ये मीम शेयर किया विवेक ने
https://twitter.com/vivekoberoi/status/1130380916142907392
विवेक ओबरॉय ने दरअसल इस मीम को अपने अकाउंट पर शेयर किया था. इस ट्वीट का कैप्शन उन्होंने दिया था, “यहां कोई राजनीति नहीं केवल जिंदगी.”
यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. विवेक ओबरॉय के लिए इस ट्वीट को शेयर करना उल्टा पड़ गया है. उन्हें ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. उनके इस मीम पर फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे वाहियात और स्तरहीन बताया है.
Disgusting and classless. https://t.co/GUB7K6dAY8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 20, 2019
भारत की मशहूर डबल्स बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी इस ट्वीट के लिए विवेक को आड़े हाथों लिया है. ज्वाला ने लिखा है, “आपका यह ट्वीट निहायत ही बेवकूफाना है. काफी निराशा हुई”
Extremely absurd of you to tweet this!! Disappointing!
— Gutta Jwala 💙 (@Guttajwala) May 20, 2019
पत्रकार निधि राजदान सहित कई पत्रकारों ने विवेक ओबरॉय पर हमला बोल दिया है. उन्होंने लिखा है, “बेहद घटिया, आगे बढ़िए मिस्टर ओबरॉय”.
Distasteful. Move on Mr. Oberoi https://t.co/BbLskLUoLh
— Nidhi Razdan (@Nidhi) May 20, 2019
Brother with all due respect…. this is not Good, delete it ryt now…. I have been ur supporter but this is Bad…Genuinely Bad…
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) May 20, 2019
Reality! pic.twitter.com/rwjHWqn4FD
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) May 20, 2019
दरअसल ऐश्वर्या राय के साथ एक जमाने में सलमान खान का नाम जुड़ा था. हालांकि यह रिश्ता परवान नहीं चढ़ पाया. कुछ दिनों तक विवेक का भी नाम ऐश्वर्या के साथ जुड़ा. सलमान खान को धमकी देने वाला प्रेस कॉन्फ्रेंस आपको याद होगा हीं. उसके बाद एक अवॉर्ड शो में विवेक ने सलमान से माफी मांगी थी. अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की शादी हुई है. दोनों की एक प्यारी सी बिटिया भी है जिसका नाम अराध्या है. ट्विटर पर लोगों ने एक महिला का मजाक उड़ाने के लिए विवेक ओबरॉय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.