Vivek Oberoi Rejected Munna Bhai MBBS: विवेक ओबरॉय इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक खबर आई है कि मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए सबसे पहले विवेक को फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ऑफर किया था. इसके बाद इस फिल्म की डेट के चलते विवेक ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
बॉलीवुड डेस्क , मुंबई: विवेक ओबरॉय इन पीएम मोदी की बायोपिक में काम करने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं , लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर आप भी थोड़ा हैरान जरुर हो जाएंगे. खबर ये है कि संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस में राजकुमार हिरानी ने सबसे पहले विवेक ओबरॉय को साइन किया था, लेकिन इस फिल्म की डेट के चलते ये फिल्म संजय दत्त को ऑफर की गई. साल 2004 में मुन्नाभाई एमबीबीस को बेस्ट पॉपुलर का पुरस्कार मिला था. इस फिल्म में सजंय दत्त, ग्रेसी सिंह, अरसद वारसी और सुनिल दत्त नजर आए थे.
विवेक ओबरॉय इन ओमंग कुमार के निर्देश में बमी पीएम नरेंद्र मोदी कि फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. इस फिल्म का ट्रेलर, और टीजर भी रिलीज हो चुका है, लेकिन अभी तक इस फिल्म के रिलीज होने पर तलवार लटकी हुई है. अभी इस फिल्म के रिलीज को लेकर विवाद बरकार है. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव होने के बाद ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=E9XUh5GivJs
विवेक ओबरॉय ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. काफी लंबे समय के बाद विवेक पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक से वापसी कर रहे हैं. विवके के फैन्स उनको पीएम नरेंद्र मोदी के लुक में काफी पसंद कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=X6sjQG6lp8s
एक तरफ विवेक पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक से वापसी कर रहे हैं तो वही संजय दत्त हाल में टोटल धमाल में नजर आए थे. इसके बाद संजय दत्त की अगली फिल्म कलंक हैं. इस फिल्म में इनके साथ माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा देखने को मिलेंगी. करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस कलंक17 अप्रैल को 2019 को रिलीज होगी.