नई दिल्ली : विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड का वो नाम है जो अपने विवादों के लिए अधिक और फिल्मों के लिए कम ही जाने जाते हैं. बीते 15 सालों से उनके फिल्मी करियर में अंधेरा ही छाया हुआ है. उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है जिसमें कृष 3 अपवाद है. लेकिन इस फिल्म में […]
नई दिल्ली : विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड का वो नाम है जो अपने विवादों के लिए अधिक और फिल्मों के लिए कम ही जाने जाते हैं. बीते 15 सालों से उनके फिल्मी करियर में अंधेरा ही छाया हुआ है. उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है जिसमें कृष 3 अपवाद है. लेकिन इस फिल्म में ऋतिक रोशन, कंगना और प्रियंका चोपड़ा थे. साफ़ तौर पर कहें तो अपने दम पर विवेक बीते 15 सालों में एक भी फिल्म नहीं दे पाए हैं जो हिट कहलाने के लायक हो. हालांकि उन्होंने अपने समय में कई ऐसी यादगार फिल्में भी दी हैं जो आज तक पसंद की जाती हैं. लेकिन फिर सवाल ये भी बनता है कि विवेक ओबेरॉय अपनी राजाओं वाली लाइफ मेंटेन कैसे रखते हैं.
फिल्मों की दुनिया न सिर्फ शोहरत देती है बल्कि दौलत भी मिलती है. अभिनय करने के बदले में अभिनेता करोड़ो की फीस लेते हैं. ऐसे में कई कलाकार रहे हैं जिनका करियर अच्छा ना होने की वजह से वह कंगाल हो गए. इसमें विवेक ओबेरॉय एक अपवाद ही रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 15 सालों में उनकी भले ही एक भी फिल्म हिट न हुई हो लेकिन उन्होंने कंगाली वाला जीवन नहीं जिया है. इसके पीछे का कारण उनकी वेल्थ है.
दरअसल विवेक किसी ऐसे वैसे घराने से नहीं आते हैं. उनके पिता का बैकग्राउंड बिज़नेस रहा है. वह कंस्ट्रक्शन कंपनी कर्मा इन्फ्राट्रक्शन भी चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास कुल 90 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा उनके नाम कई स्टार्टअप्स भी हैं. क्या अब आपको बात समझ आई? जी हां! विवेक का नाम उन कलाकारों में है जो पहले से ही करोड़ पति हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव