Vivek Agnihotri: 'द वैक्सीन वॉर' की सुस्ती पर, जानें क्या बोले विवेक अग्निहोत्री

मुंबई: विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन ‘वार’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि दर्शकों की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है लेकिन बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू चल नहीं पा रहा है. बता दें कि फिल्म कलेक्शन के मामले में बहुत सुस्त चाल चल रही है. बता दें कि इस पर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया भी दी है.

विवेक अग्निहोत्री ने कहा

विवेक अग्निहोत्री ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी फिल्म को कोई नेगेटिव रिव्यू नहीं मिला है. साथ ही निर्माता-निर्देशक ने कहा ‘जो लोग ये फिल्म देखने गए है. बता दें कि उनमें से 90 फीसदी लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं और एक भी नेगेटिव रिव्यू आपको नहीं मिलेगा हर कोई कह रहा है ‘ओह माय गॉड! ये दमदार फिल्म है! बता दें कि फिल्म देखते हुए उन्होंने ठहाके भी लगाए और आंखें भी नम हुईं और वो फिल्म देखने के बाद गर्व की भावना के साथ बाहर आए है. हालांकि उनका कहना है कि हमने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है’.


बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और ‘द वैक्सीन वॉर’ की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने हाल ही में कहा ‘तमाम लोग कंप्यूज हैं बता दें ये फिल्म कोविड पर आधारित नहीं है. हालांकि फिल्म में सिर्फ ये दिखाया गया है कि वैक्सीन कैसे बनाई गई और कोविड महामारी के दौरान किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

TV Stars: छोटे पर्दे पर बड़ी फीस वसूलते हैं सितारे, जानें लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल

Tags

anupam kherbhagavad geetanana patekarplayboy magazinethe vaccine warthe vaccine War box officethe vaccine War collectionthe vaccine war star castvivek agnihotrivivek agnihotri film the vaccine war vivek agnihot
विज्ञापन