नई दिल्ली। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जूरी हेड नादव लैपिड के द्वारा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगैंडा और वल्गर बताने के बाद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री आग बबूला हो गए हैं। इस दौरान उन्होने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कश्मीर पर एक और फिल्म बनाने की बात कही है। आइए हम आपको बताते हैं कि विवेक कश्मीर पर किस फिल्म को बनाने की बात कर रहे हैं।
जूरी हेड नादव लैपिड के द्वारा द कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रौपेगेंडा कहने के बाद झल्लाए विवेक अग्निहोत्री ने एक नयूज़ चैनल से बातचीत करते समय बड़ा फैसला लिया है, उन्होने कहा है कि, मै अनाउंसमेंट कर रहा हूं, हमारे पास बहुत से सच हैं जिनको लेकर हम एक नहीं दस फिल्में बना सकते थे। लेकिन हमने फैसला ले लिया है कि, एक ही फिल्म बनाएंगे और पूरा सच लोगों के सामने लाएंगे।
विवेक ने फिल्म का टाइटल द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड बताया है।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि मैने दृढ़ निश्चय कर लिया है कि, इसी वर्ष मैं फिल्म लेकर आऊंगा और बहुत ही जल्द सबको बता दूंगा कि, यह फिल्म वेब सीरीज के फॉर्म मे होगी या डॉक्यूमेंट्री के फॉर्म में।
हम आपको बता दें कि इज़रायली फिल्म मेकर ने देश सम्बन्ध में और न ही कश्मीर मुद्दे के सम्बन्ध मे कुछ कहा है बल्कि उनकी फिल्म को वल्गर एवं प्रोपेगैंडा युक्त बताया है और विवेक इसे देश की इज्जत से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि, यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि,जो भी सूचना एवं प्रूफ मेरे पास हैं मैं उन्हे बाहर तक लाऊं ताकि लोग सारा सच जान सकें।
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…