नई दिल्ली : फिल्म मेकर विवेक अग्नीहोत्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों अनुराग कश्यप के ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ऑस्कर वाले कमेंट को लेकर रिएक्ट किया था. इसके जवाब में विवेक ने ट्विटर पर एक बड़ा लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें वह बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी बता रहे […]
नई दिल्ली : फिल्म मेकर विवेक अग्नीहोत्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों अनुराग कश्यप के ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ऑस्कर वाले कमेंट को लेकर रिएक्ट किया था. इसके जवाब में विवेक ने ट्विटर पर एक बड़ा लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें वह बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी बता रहे हैं. विवेक के मुताबिक बॉलीवुड के अंदर की दुनिया इतनी काली है कि इसे कोई आम इंसान नहीं नाप सकता है. क्या बोले विवेक आइए आपको बताते हैं.
Bollywood. An Inside Story. Pl. read. pic.twitter.com/e4WcBvJLLU
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 21, 2022
विवेक ने अपने इस ट्वीट में लिखा ”मैंने बॉलीवुड की दुनिया में इतने साल बिताए हैं कि मैं इसे अच्छे से समझ गया हूं, आप आज जिसे देखते हैं वो असल बॉलीवुड नहीं है. असली बॉलीवुड अंधेरे गलियारों में गुम हो गया है. इसका अंदरूनी भाग इतना डार्क है कि आम आदमी के लिए इसे समझ पाना नामुमकिन है. आइए आज मैं आपको इसे समझाता हूँ इन अंधेरी गलियों में, आप टूटे हुए सपने, कुचले हुए सपने, दबे हुए सपने कैसे खो सकते हैं. बॉलीवुड अगर कहानियों का म्यूजियम है तो दूसरी ओर यहां टैलेंट का कब्रिस्तान भी है. ये बात नकारे जाने के बारे में नहीं है. यहां नकारा जाना भी डील का हिस्सा है.”
निर्देशक ने आगे लिखा, ”यहां अपमान और शोषण होता है जो किसी भी तरह की मानवता में कोमल सपनों, आशाओं और विश्वास को तोड़ सकता है. इंसान भोजन के बिना जिंदा रह भी सकता है लेकिन सम्मान, आत्म-मूल्य और आशा के बिना कभी नहीं. कोई भी मिडल-क्लास यूथ इस स्थिति की कल्पना करते हुए बड़ा नहीं होता है. इसकी मार इतनी जोर से पड़ती है कि आपको हार माननी ही पड़ती है. वो लोग जो घर वापस जाते हैं वह सभी भाग्यशाली हैं. रह जाने वाले भी भाग्यशाली हैं क्योंकि सफलता पा लेने के बाद भी असल. सफलता नहीं मिलती है.”
तथाकथिक बॉलीवुड का सच बताते हुए विवेक ने इसी कड़ी में आगे लिखा- ”वे ड्रग्स, शराब और हर तरह के जीवन को तहस-नहस करने वाली चीजों से मिलते हैं. अब उन्हें पैसे की जरूरत होती है. इसलिए, उनसे मजेदार चीजों से इंट्रोड्यूस कराया जाता है, जिससे और पैसे आ सके. ये उन सफलताओं में से एक है जो सबसे खतरनाक होती है.’
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा