नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के रिलीज़ होते ही कई लोग इस फिल्म को लेकर अपने व्यूज साझा कर रहे हैं. इन लोगों में से कई फ़िल्मी दुनिया के स्टार्स और निर्देशक भी हैं. इसी बीच बॉलीवुड के सबसे विवादित निर्देशक और फिल्म द कश्मीर फाइल्स को डायरेक्ट करने वाले विवेक […]
नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के रिलीज़ होते ही कई लोग इस फिल्म को लेकर अपने व्यूज साझा कर रहे हैं. इन लोगों में से कई फ़िल्मी दुनिया के स्टार्स और निर्देशक भी हैं. इसी बीच बॉलीवुड के सबसे विवादित निर्देशक और फिल्म द कश्मीर फाइल्स को डायरेक्ट करने वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी आमिर की फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर की उम्र को लेकर तंज किया है. क्या बोले विवेक आइये आपको बताते हैं.
Vivek bhai you have supported pk once when it was realised now you are on other side of fence 🫣
— Jack sparrow (@dveshpar) August 12, 2022
बॉयकॉट और बैन की मांग के साथ आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हो गई. फिल्म रिलीज़ के बाद भी विवादों का सामना कर रही है. इस समय डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री भी फिल्म को लेकर एक विवादित बयान देते नज़र आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में विवेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आमिर खान की को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह फिल्म पर नहीं बल्कि फिल्म के कलाकरों और उनकी उम्र को लेकर बात करते नज़र आ रहे हैं.
https://twitter.com/imbanerji/status/1557952447754096640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1557952447754096640%7Ctwgr%5Edfa09fa4bd86d7e9e906ec2f1cf0f5d389a5994b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Flaal-singh-chaddha-vivek-agnihotri-takes-dig-at-aamir-khan-s-film-says-60-year-hero-romance-20-30-year-old-actress-tweet-tmovk-1517832-2022-08-13
विवेक ने लिखा, ‘एक फिल्म की गुणवत्ता को भूल जाइए, जब 60 साल के हीरो 20/30 साल की लड़कियों के साथ रोमांस करने के लिए बेताब हैं, युवा दिखने के लिए फोटोशॉपिंग करते हैं, तो मौलिक रूप से कुछ गड़बड़ नज़र आती है.’ वह आगे लिखते हैं, ‘युवा और मस्त दिखना’ इस इस धारणा ने बॉलीवुड को तबाह कर दिया है और इसके लिए केवल एक ही व्यक्ति जिम्मेदार है.
I think, Aamir 57 & Kareena 41, this #Vivek guy is misleading people. And what about Rajnikant? Why you, Kangana or many others are against Bollywood, where you r earning bread n butter from it. Don't be ridical like religious people. Go n make some good movies!
— Dr. Shahanur Rahman (@ShahanurRahmanM) August 12, 2022
विवेक का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. विवेक के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूज़र ने उन्हें उस समय की याद दिलाई है जब उन्होंने आमिर खान की फिल्म पीके को सराहा था और उसका सपोर्ट किया था. कुछ यूज़र्स का कहना है कि ये बात साउथ सिनेमा में भी है जहां विवेक अग्निहोत्री खुद ही इसे इग्नोर कर केवल बॉलीवुड का बॉयकॉट कर रहे हैं. तो एक और यूज़र ने उन्हें सही करते हुए करीना की असल उम्र बताई है. यूज़र लिखता है, आमिर की उम्र 57 है और करीना की उम्र 41 है. आप सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना