नई दिल्ली : विवेक अग्निहोत्री फ़िल्मी दुनिया में अपनी कई फिल्मों को लेकर प्रसिद्ध हैं लेकिन इसी साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी के बाद वह इंडस्ट्री को लेकर काफी एक्टिव नज़र आते हैं. हाल ही में उनके एक ट्वीट को लेकर काफी बवाल हो रहा है. जहां वह अपने इस […]
नई दिल्ली : विवेक अग्निहोत्री फ़िल्मी दुनिया में अपनी कई फिल्मों को लेकर प्रसिद्ध हैं लेकिन इसी साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी के बाद वह इंडस्ट्री को लेकर काफी एक्टिव नज़र आते हैं. हाल ही में उनके एक ट्वीट को लेकर काफी बवाल हो रहा है. जहां वह अपने इस ट्वीट में अवार्ड माफिया का ज़िक्र कर रहे हैं. उन्होंने इस ट्वीट में एक उदाहरण भी दिया है जिसे लेकर संदेह जताया जा रहा है कि ये उदाहरण रणवीर सिंह के लिए है.
Pl comment and share your views on Bollywood’s corrupt Awards Mafia.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 17, 2022
विवेक ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ” मैं ये जानकार हैरान हूं की कैसे बॉलीवुड अवॉर्ड्स माफिया काम कर रहा है. उदाहरण के तौर पर जैसे इस साल एक रंगीन सितारे को 10 से अधिक अवॉर्ड्स दिए गए. हालांकि इस साल उसकी दो से अधिक फिल्में दर्शकों ने खारिज कर दी और वह डिजास्टर साबित हुईं. इससे ये साफ़ दिखता है कि अवॉर्ड माफिया कितने भ्रष्ट और बिके हुए हैं लेकिन बॉलीवुड हमेशा की तरह खामोश है. ”
उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स रणवीर सिंह का नाम ले रहे हैं. गौरतलब है कि रणवीर सिंह की आखिरी दो फिल्में ’83’ और ’जयेशभाई जोरदार’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. इसके बाद भी रणवीर सिंह को कई अवार्ड्स दिए गए. इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. जिसमें एक्टर ऑफ द डेकेड और ’83′ के लिए बेस्ट एक्टर का लायन्स गोल्ड अवॉर्ड्स दिखाई दे रहे थे. इस बात से ये तो साफ है कि रणवीर सिंह का इशारा किसी और पर नहीं बल्कि रणवीर सिंह पर ही है. विवेक के इस ट्वीट पर एक यूज़र ने कमेंट किया कि ’कलरफुल स्टार रणवीर सिंह है।’ इतना ही नहीं कई यूज़र्स ने ट्वीट के कमेंट बॉक्स में रणवीर सिंह का नाम लिखा है. इससे भी विवेक का इशारा साफ होता है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव