नई दिल्ली, कश्मीर फाइल्स की सक्सेस तो किसी से छिपी नहीं है. जहां विवेक अग्निहोत्री कि इस फिल्म ने काफी सुर्खियां भी बटोरी. देश के गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ने उनकी इस फिल्म की सराहना की. अब ऐसी ही दो अन्य घटनाओं पर विवेक फिल्म बनाने जा रहे हैं.
पिछले महीने जनता और आलोचकों समेत सभी समीक्षकों का भी दिल जीत लेने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री काफी चर्चा में रहे. उनकी इस फिल्म के बाद अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का भी बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन ये इंतज़ार अब ख़त्म होता नज़र आ रहा है. इसकी जानकारी खुद विवेक ने अपनी एक वीडियो द्वारा दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि जल्द ही कश्मीर फाइल्स की उसी पुरानी कास्ट के साथ वह दो नई सच्ची घटनाओं को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं.
हालांकि इस दौरान निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों के टाइटल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इतनी बात ज़रूर तय है कि दोनों फिल्में ही भारत की सच्ची घटनाओं को लेकर आधारित होंगी.
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी इस वीडियो को साझा करते हुए टाइगर के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल को उनके जन्मदिन की बहुत बधाई भी दी है. उन्होंने लिखा, इस खास मौके पर अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा के बीच एक नए सहयोग की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपके लिए हमेशा मेरा प्यार.’ आपको बता दें हाल ही में अमेरिका स्थित ओहियो स्टेट सीनेटर नीरज जे अतानी ने प्रशस्ति पत्र जारी कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है.
बता दे कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीर घाटी में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसको लेकर पूरे देश में लंबी बहस छिड गई. जिसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने भी ऐलान कर दिया था।
गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने रिलीज होने के बाद पूरे देश के सिनेमा घरों में छा गई. सिर्फ 15-16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अभी तक लगभग 250 करोड़ रूपये तक कमाई कर ली है. ये फिल्म बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है.
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…