The Kerala Story नई दिल्ली : फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार (आज) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लीगल नोटिस जारी किया है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा बताया है। अब इसका जवाब दें और साबित भी करें कि उनके पास इस […]
नई दिल्ली : फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार (आज) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लीगल नोटिस जारी किया है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा बताया है। अब इसका जवाब दें और साबित भी करें कि उनके पास इस बात का क्या सबूत हैं। दूसरी तरफ बंगाल में लगे प्रतिबंध के खिलाफ ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लीगल नोटिस भेजा है। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर ने खुद दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के दौरान सीएम ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में भी कुछ जिक्र किया था।
फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि सीएम ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और बंगाल जेनोसाइड पर बन रही उनकी नई फिल्म पर आरोप लगाए और उसे प्रोपेगेंडा बता दिया। यह बात बहुत आहत करने वाली है और इस वजह से उन्होंने ममता बनर्जी को लीगल नोटिस जारी किया है।
#WATCH | Yesterday Mamata Banerjee said that 'The Kashmir Files' and my upcoming film which is based on the genocide in Bengal, are propaganda. She said that BJP funds me for the films I make. We have sent a legal notice to CM Mamata Banerjee against the statements she made:… pic.twitter.com/JXGFVRoytT
— ANI (@ANI) May 9, 2023
इस कानूनी नोटिस में विवेक ने ममता बनर्जी से जवाब भी मांगा है कि अपने भाषण में उन्होंने जो फिल्म को लेकर आरोप लगाए हैं, उसका सबूत क्या है? इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने भी बंगाल में प्रतिबंध को लेकर चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
विवके अग्निहोत्री ने कहा, ‘पिछले कई समय से मैं चुप था। कोई भी सीएम, चाहे तो दिल्ली के चीफ मिनिस्टर हो, या बड़े-बड़े पत्रकार हों, राजनेता हों, या कोई भी उठकर यह कह देता था कि The Kashmir Files एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। अब मुझे लगा कि बस बहुत हो चुका है। जो भी यह कहता है कि यह फिल्म एक प्रोपेंगेडा है वह आकर यह साबित करे कि इसमें कौन सा डायलॉग, कौन सा सीन, कौन सा फैक्ट है जो प्रोपेगेंडा है। हमारी तरफ से फिल्म के जो प्रोड्यूसर हैं, श्री अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी जी और मेरी तरफ से एक बहुत सख्त और लीगल कार्रवाई करेंगे।’
विवेक अग्निहोत्री ने आगे बताया कि मैं पिछले एक साल से कैसे जी रहा हूं, यह मेरे सिवाय कोई नहीं जानता हैं। मैं अभी लिख ही रहा था कि स्वर्ग बनाने के लिए आपको नरक में जीना होगा। आज भारत के राजनेताओं और पत्रकारों ने और कई कम्यूनल फैक्ट चेकर्स ने मेरी बेटी की फोटोज को इंस्टाग्राम से उठाकर उसको पोस्ट कर दिया। यह एक लोकतंत्र में बहुत घिनौना अपराध है। लेकिन मैं फिर भी चुप रहा।
#WATCH | Some communal fact checkers took my daughter's pictures from social media and made her popular. We want to raise such issues so that no film-maker is forced to remain silent in this country: Vivek Agnihotri, Director of 'The Kashmir Files' film pic.twitter.com/fJN7Kr706M
— ANI (@ANI) May 9, 2023
कई तरह की बातें दिल्ली की विधानसभा में, उसके बाहर बंगाल में ममता जी ने बहुत सारी बातें कहीं, लेकिन मैं फिर भी शांत रहा। मुझे लगा कि इसमें क्यों उलझना है। लेकिन एक प्रजातंत्र में फिल्ममेकर का जीना बहुत मुश्किल किया जा रहा है। इसके खिलाफ आवाज उठाना और आने वाली नई जनरेशन के लिए मैं एक बड़ी मिसाल पेश करूँगा, ताकि किसी की हिम्मत न हो कि किसी क्रिएटिव फिल्ममेकर की आवाज को ऐसे ही दबा दिया जाए।
इसी दौरान ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स ने भी सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल में फिल्म के बैन को लेकर चुनौती दी है। अपनी याचिका में उन्होंने तमिलनाडु सरकार से भी कहा है कि वह सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सुरक्षा को बढ़ाया जाए।
अक्षय ने एक्स गर्लफ्रेंड को लगाया गले, ब्रेकअप के बाद दिखी नजदीकियां