मुंबई: फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर अलग- अलग मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। सिनेमा से लेकर राजनीति तक पर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी बात रखते हैं और कभी उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स का सपोर्ट मिलता है, तो कभी वो ट्रोलिंग के शिकार हो जाते हैं। इस बीच विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के खान एक्टर्स को निशाना बनाया है।
दरअसल विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक मीडिया हाउस के आर्टिकल को रिट्वीट करते हुए लिखते हैं ‘जब तक बॉलीवुड में किंग्स, बादशाह, सुल्तान्स रहेंगे, जब तक ये इंडस्ट्री डूबती रहेगी। इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाया जाए, उनकी कहानियों के साथ। तब जाकर बॉलीवुड ‘ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री बन पाएगी।’ विवेक अग्निहोत्री का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
इस ट्वीट पर लोगों के मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां विवेक के ट्वीट का साथ दे रहे हैं, तो दूसरी ओर लोग उनकी बात का विरोध कर रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर एक यूजर लिखता है- ‘अगर प्यार से हम किसी को कुछ बुलाते हैं, तो इससे आपको क्या प्रॉब्लम है?’ दूसरे ने लिखा, ‘सिनेमा की इस लिस्ट में काका से लेकर शहंशाह और खिलाड़ी भी शामिल है, क्या उन्होंने भी सिनेमा को डुबाया है?’ वहीं एक ने लिखा, ‘इन खान्स और सुल्तान के चक्कर में सिनेमा डूब रहा है, सारा पैसा तो यही ले लेते हैं।’
द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज़ हुई थी और विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। बता दे 33 दिनों में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। भारत में ये फिल्म 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है और ओवरसीज़ में करीब 45 करोड़ कमाए हैं। इसके अलावा फिल्म ने 334 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई भी की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल अपनी क्षमता से 1150 प्रतिशत प्रॉफिट कमा चुकी है।
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…