नई दिल्ली : एक बार फिर विवेक रंजन अग्निहोत्री आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर हावी होते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में लाल सिंह चड्ढा पर बात करते हुए आमिर खान की सच्चाई पर बात की. क्या बोले विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक आइए आपको बताते हैं.
पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के बाद भी आमिर खान की फिल्म किसी भी तरह की कमाई नहीं कर पाई. आमिर की फिल्म को लेकर बॉलीवुड समेत कई लोग अपनी-अपनी अलग राय रखते हैं. इसी बीच एक बार फिर द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान पर तंज कसा है और इस फिल्म के फेलियर पर भी बात की है. विवेक ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में बताया कि ‘लाल सिंह चड्ढा बायकॉट ट्रेंड की वजह से नहीं पिटी है, बल्कि लोगों को आमिर खान में सच्चाई कम दिखी है.
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म पर सवाल करते हुए कहा- आप लाल सिंह चड्ढा फिल्म को बतौर उदाहरण देखिए, मैं आशा करता हूं कि आमिर खान इसे सुनकर समझें. इंडस्ट्री में हर कोई भक्तों ने फिल्म को बर्बाद कर दिया है ऐसी बात कह रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी को कितने वोट्स मिलते हैं? मान लेते हैं 40 प्रतिशत, ठीक है? तो अब आप मुझे ये बताइए कि बाकी के 50 प्रतिशत लोग कहां हैं? इसी कड़ी में अग्निहोत्री ने आगे कहा कि अगर बायकॉट ट्रेंड चला भी है तो उनके सच्चे फैंस को फिल्म देखने आना चाहिए. हालांकि अगर आमिर का फैन बेस उनके प्रति लॉयल नहीं है तो उन्हें फिल्मों के लिए 150-200 करोड़ रुपये तक चार्ज नहीं करना चाहिए.
इसी कड़ी में आगे विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अगर आपके पास लॉयल ऑडियंस नहीं है, तो इसका मतलब यही है कि आपकी हर चीज झूठी और फ्रॉड थी. कई मायनों में आप लोगों को बेवकूफ बना रहे थे. तो फिर आप अपनी फिल्मों के लिए 150-200 करोड़ रुपये क्यों चार्ज कर रहे हैं? हालांकि उन्होंने आमिर खान की दंगल जैसी फिल्मों पर भी बात की. उन्होंने कहा, फिल्म में आमिर खान की सच्चाई दिखाई दी थी. जिसमें उनका वजन भी बढ़ा हुआ दिखाई दिया और वह पिता के रोल में दिखाई दिए.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…