• होम
  • मनोरंजन
  • Amrita Rao marriage : विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर खोला सीक्रेट मैरिज का राज

Amrita Rao marriage : विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर खोला सीक्रेट मैरिज का राज

Amrita Rao marriage  नई दिल्ली, Amrita Rao marriage  फिल्म विवाह से नाम कमाने वाली अमृता राव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी से जुडी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह और पति आर जे अनमोल पारम्परिक मराठी दूल्हा और दुल्हन के लिबाज़ में दिखाई दे रहे हैं. ताज़ा हुई पुरानी यादें बॉलीवुड […]

Amrita Rao marriage :
inkhbar News
  • March 16, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Amrita Rao marriage 

नई दिल्ली, Amrita Rao marriage  फिल्म विवाह से नाम कमाने वाली अमृता राव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी से जुडी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह और पति आर जे अनमोल पारम्परिक मराठी दूल्हा और दुल्हन के लिबाज़ में दिखाई दे रहे हैं.

ताज़ा हुई पुरानी यादें

बॉलीवुड में इस समय शादियों का सीज़न ही चल रहा है. जहां हम चाहे बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की बात करें या राजकुमार राव-पत्रलेखा और फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर जैसे कलाकारों के शादी के बंधन में बांधने की बात करें. शादी के इस सीज़न में सोशल मीडिया तमाम स्टार्स की वेडिंग फोटोज़ से भरा हुआ है. अब एक और स्टार ने अपनी शादी से जुडी तस्वीर साझा की है. अमृता राव को आप उनकी फिल्म विवाह में किये गए यादगार अभिनय से जानते ही होंगे. अब अमृता ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और पति आर जे अनमोल से जुड़ा एक किस्सा बताया है.

छिप कर की थी शादी

उन्होंने अपनी इस तस्वीर को कैप्शन दिया है, एपिसोड विवाह इज आउट, लिंक इन बायो ऐसा लिखने के पीछे उनका मकसद अपने फैंस को उस दौर में ले जाना है जब उन्होंने और अनमोल ने वर्ष 2016 में छिप कर शादी कर ली थी. ये तस्वीर भी काफी पुरानी है. जिसमें दोनों कलाकार काफी यंग और खुश दिख रहे हैं. आपको बता दें उस समय दोनों का लव अफेयर काफी सुर्खियों में रहा था. दुनिया से दोनों ने बच बचा कर शादी भी कर ली थी. दोनों के बीच प्यार तब शुरू हुआ था जब अमृता अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए आर जे अलमोल के एक शो में गयी थी.

मेहंदी में लिखवाए थे फिल्मों के नाम

दोनों की दोस्ती शो के दौरान हो गयी थी. शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपना परिवार शुरू किया और दोनों को एक बीटा भी हुआ. जिसका नाम वीर है. इसी शो में अमृता ने बताया था की उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी में खुद की फिल्मों के सारे नाम लिखवाए थे. दोनों ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना