Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vishesh Bhatt Movie On Demonetisation: नोटबंदी के 2 साल होने पर विशेष भट्ट ने किया कॉमेडी फिल्म बनाने का ऐलान

Vishesh Bhatt Movie On Demonetisation: नोटबंदी के 2 साल होने पर विशेष भट्ट ने किया कॉमेडी फिल्म बनाने का ऐलान

Vishesh Bhatt Movie On Demonetisation: मुकेश भट्ट के बेटे विशेष भट्ट ने नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर एक बड़ा एलान किया है. दरअसल विशेष भट्ट नोटबंदी को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में नोटबंदी के दौरान हुई कुछ मुख्य घटनाओं को दिखाया जाएगा.

Advertisement
On 2 years of demonetisation, Vishesh Bhatt announces his comedy film on the subject
  • November 9, 2018 1:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 8 नवंबर को नोटबंदी के 2 साल पूरे हो गए हैं. ठीक 2 साल साल 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी रात को नोटबंदी की घोषणा की थी. पीएम मोदी की घोषणा के बाद भारत में 500 और 1000 रुपए के नोट रात 12 बजे चलन से बाहर हो गए थे. जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा था. ऐसे में खबर है कि मुकेश भट्ट के बेटे विशेष भट्ट ने ऐलान किया है वह नोटबंदी को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे.

गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही फिल्म की कास्ट को लेकर किसी तरह की घोषणा की गई. हालांकि नोटबंदी पर बनने वाली यह फिल्म कॉमेडी होगी. इस फिल्म में केवल नोटबंदी के दौरान हुई कुछ मुख्य घटनाओं को दिखाया जाएगा. बता दें कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट अपने बैनर विशेष फिल्मस के तहत लंबे वक्त से फिल्में बना रहे हैं. ये बैनर मुकेश भट्ट अपने बेटे के नाम पर रखा है. इस बैनर के तले कई बड़ी फिल्में बन चुकी है.

बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद बैंक और एटीएमों के बाहर लंबी कतारें लग गईं थी और लोगों को पैसों को लेकर काफी परेशानी का सामना कर पड़ा था. वहीं शादियों के सीजन के चलते भी लोगों को अधिक कष्ट झेलना पड़ा था. इस दौरान कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आईं थी. विपक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार का इस मामले में घेराव भी किया था. हाल ही में भी अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर कई बार बोल चुके हैं.

Arun Jaitley said on anniversary of demonitisation: नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली- सिर्फ कैश बैन करना नहीं था मकसद

Manmohan Singh on Narendra Modi over Demonetization: नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन सिंह, बोले- वक्त से साथ और गहरे हुए घाव

Tags

Advertisement