बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 8 नवंबर को नोटबंदी के 2 साल पूरे हो गए हैं. ठीक 2 साल साल 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी रात को नोटबंदी की घोषणा की थी. पीएम मोदी की घोषणा के बाद भारत में 500 और 1000 रुपए के नोट रात 12 बजे चलन से बाहर हो गए थे. जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा था. ऐसे में खबर है कि मुकेश भट्ट के बेटे विशेष भट्ट ने ऐलान किया है वह नोटबंदी को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे.
गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही फिल्म की कास्ट को लेकर किसी तरह की घोषणा की गई. हालांकि नोटबंदी पर बनने वाली यह फिल्म कॉमेडी होगी. इस फिल्म में केवल नोटबंदी के दौरान हुई कुछ मुख्य घटनाओं को दिखाया जाएगा. बता दें कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट अपने बैनर विशेष फिल्मस के तहत लंबे वक्त से फिल्में बना रहे हैं. ये बैनर मुकेश भट्ट अपने बेटे के नाम पर रखा है. इस बैनर के तले कई बड़ी फिल्में बन चुकी है.
बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद बैंक और एटीएमों के बाहर लंबी कतारें लग गईं थी और लोगों को पैसों को लेकर काफी परेशानी का सामना कर पड़ा था. वहीं शादियों के सीजन के चलते भी लोगों को अधिक कष्ट झेलना पड़ा था. इस दौरान कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आईं थी. विपक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार का इस मामले में घेराव भी किया था. हाल ही में भी अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर कई बार बोल चुके हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…