नई दिल्ली: साल 2015 में आरुषि और हेमराज की मर्डर मिस्ट्री पर बनीं अवार्ड विनिंग फिल्म तलवार के सीक्वल की तैयारी शुरू होने जा रही हैं. फिल्म ‘तलवार’ लिखने वाले प्रोड्यूकर-डायरेक्ट विशाल भारद्वाज ने एक बार फिर जंगली पिक्चर्स से हाथ मिलाया है जो गुड़गांव के रायन स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस पर आधारित होगी. तलवार 2′ का स्क्रीन प्ले विशाल भारद्वाज लिखेंगे. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म की जानकारी दी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुड़गांव के रायन इंटरनैशनल स्कूल में एक 7 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में स्कूल के ही एक 16 साल के छात्र को आरोपी बनाया गया है. विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘फिल्म तलवार एक बेहद जघन्य अपराध पर आधारित थी जिसने सोसायटी को आइना दिखाने के साथ-साथ हमारे सिस्टम के कई लूपहोल्स को सामने रखा था. ऐसे क्राइम हमारे समाज को झकझोर देते हैं और इन्हें बहुत गहराई में जाकर ऐनालाइज किए जाने की जरूरत है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम ‘तलवार’ की तरह ही क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाते रहेंगे.’
जंगली पिक्चर्स की प्रीति साहनी ने बताया, ‘तलवार फिल्म से शुरू हुआ हमारा सफर केवल एक फिल्म तक सीमित नहीं था. सच्ची घटनाओं को ईमानदारी से बड़े पर्दे पर दिखाए जाने का यह एक तरीका है। अब हम एक बार फिर विशाल भारद्वाज के साथ तलवार जैसी फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।’
शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन से सामने आया हिना खान का फर्स्ट लुक, साड़ी पहने देसी अंदाज में आईं नजर
लाइव शो में शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर के बीच हुई हाथापाई, देखें वीडियो
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…