बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 7 खून माफ और कमीने जैसी फिल्मों में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर विशाल की अगली फिल्म में नजर आएंगी. विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करेंगे. फिल्म अगले साल शुरु होगी और शेक्सपियर के नॉवल बारहवीं रात- Twelfth Night से प्रेरित होगी.
उन्होंने बताया कि इस फिल्म पर बात करने के लिए वह प्रियंका से 3-4 बार मिले हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक ने अपनी फिल्म पटाखा के पहले गाने बलमा के लॉन्च पर इस बात को कंफर्म की. उन्होंने आगे कहा- ”प्रियंका भी मेरे साथ काम करना चाहती हैं. और हम दोनों एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि अगले साल फिल्म शुरू हो जाएगी.”
निर्देशक विशाल भारद्वाज फिलहाल अपनी अगली कॉमेडी- ड्रामा फिल्म पटाखा, दो बहनें बड़की और छुटकी के बारे में है जो प्रसिद्ध लेखक चरण सिंह पथिक की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है. वहीं, प्रियंका इन दिनों शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में काम कर रही है, जिसका पहला शेड्यूल खत्म करते ही वो अमेरिका में अपने मंगेतर निक जोनास से मिलने पहुंची. द स्काई इज पिंक में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका फिर से नजर आएंगी. दोनों इससे पहले फिल्म दिल धड़कने दो में काम कर चुके है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का प्लान लीक, हवाई में अक्टूबर में करेंगे शादी !
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…