Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Virushka review on film 83: 83 फिल्म पर विरूष्का का रिव्यू, विराट ने रणवीर के लिए कही ये बात

Virushka review on film 83: 83 फिल्म पर विरूष्का का रिव्यू, विराट ने रणवीर के लिए कही ये बात

Virushka review on film 83: मुंबई. Virushka review on film 83: इन दिनों हर जगह रणवीर सिंह की फिल्म 83 की चर्चाएं हो रही हैं, इस कड़ी में अब बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी इस फिल्म का रिव्यू किया है. विराट ने तो रणवीर की तारीफ़ में यहां तक […]

Advertisement
Virushka review on film 83: 83 फिल्म पर विरूष्का का रिव्यू, विराट ने रणवीर के लिए कही ये बात
  • December 25, 2021 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Virushka review on film 83:

मुंबई. Virushka review on film 83: इन दिनों हर जगह रणवीर सिंह की फिल्म 83 की चर्चाएं हो रही हैं, इस कड़ी में अब बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी इस फिल्म का रिव्यू किया है. विराट ने तो रणवीर की तारीफ़ में यहां तक कह दिया कि क्रिकेट जगत की ऐतिहासिक जीत को इस फिल्म से अच्छा और कहीं नहीं दर्शाया जा सकता.

विरूष्का ने कही ये बात

इन दिनों 83 फिल्म के चर्चे काफी तेज़ है, ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिव्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. कहीं फिल्म के बॉयकॉट की मांग हो रही हैं तो कहीं लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, इसी कड़ी में फिल्म के प्रशंसकों की लिस्ट में अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी नाम शुमार हो गया है. विरूष्का इस फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. इस फिल्म के बारे में विराट कोहली अपने ट्विटर हैंडल पर कहते हैं कि इस फिल्म से बढ़िया और किसी अंदाज में वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास के उन सुनहरे पलों को याद नहीं कर सकते.

वहीं अनुष्का फिल्म में रणवीर के अभिनय की तारीफ़ करते हुए पूरी टीम के मेहनत की दाद दी है.

क्यों हो रही बॉयकॉट की मांग

सोशल मीडिया पर फिल्म 83 के बॉयकॉट की मांग काफी तेज़ हो गई है. यूज़र्स यह अपील कर रहे हैं कि इस फिल्म को सिनेमाघरों न देखा जाए. बता दें कि फिल्म 83 के बॉयकॉट की मांग कई कारणों के चलते हो रही हैं. लोगों ने फिल्म को एंटी-नेशनल बताया है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में दीपिका हैं, और दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया था इसलिए इस फिल्म को बॉयकॉट किया जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर, यूज़र्स ने एक कारण यह भी बताया है कि बीते साल बिंगो के ऐड में रणवीर सिंह ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ाया था, इसलिए लोगों ने इस फिल्म के बॉयकॉट की अपील की है.

 

यह भी पढ़ें:

Section 144 in Noida: ओमिक्रॉन के मद्देनजर नॉएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू

Advertisement