मुंबई. विराट कोहली ( Virat Kohli ) और अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी है, इस जोड़ी को फैंस काफी प्यार देते हैं. आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को चार साल ( Virushka Anniversary ) हो गए हैं. इस ख़ास मौके पर अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति विराट कोहली के साथ कुछ अनदेखे पलों की फोटो शेयर की है.
अनुष्का ने अपनी शादी की सालगिरह ( Virushka Anniversary ) के खास मौके पर पति विराट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”इस दुनिया में अपने जैसा शख्स होना बेहद बहादुरी की बात है. जब मुझे जरूरत थी तब मुझे प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया. बराबरी की शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर हैं. और तुम सबसे सिक्योर आदमी हो जिसे मैं जानती हूं. जैसा मैंने पहले कहा था वो लोग सौभाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही में जानते हैं. तुम्हारी तरक्की के पीछे की आत्मा को पहचानते हैं. सभी मंसूबों के पीछे छुपा इंसान. प्यार, ईमानदारी, पारदर्शिता और इज्जत हमें हमेशा रास्ता दिखाए, यही मेरी दुआ है. काश हम कभी मस्ती करना बंद ना करें. मुझे हमारी यही बात पसंद है.”
अनुष्का ने अपनी और विराट की रोमांटिक, क्रेज़ी, मस्ती भरी तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें बेटी वामिका ( Virushka Daughter Vamika ) के साथ बिताए पल भी हैं. इन तस्वीरों के जरिए दोनों के चार साल के सफर को साफ़ देखा जा सकता है.
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…
मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…