तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट ने बिताया क्वालिटी टाइम, अनुष्का शर्मा के साथ मनाई सालगिरह

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को अपनी 7वीं शादी की सालगिरह मनाई। दोनों ने इटली में एक-दूसरे से शादी की। विराट-अनुष्का ने अब अपनी सालगिरह ऑस्ट्रेलिया में ही मनाई. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट ने बिताया क्वालिटी टाइम, अनुष्का शर्मा के साथ मनाई सालगिरह
  • December 12, 2024 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने अपनी पत्नी के साथ अपनी 7वीं शादी की सालगिरह मनाई. दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम बिताया और साथ में शॉपिंग का लुत्फ उठाया. फिलहाल विराट और अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जो फिलहाल बराबरी पर है.

विरुष्का की तस्वीर हुई वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को अपनी 7वीं शादी की सालगिरह मनाई। दोनों ने इटली में एक-दूसरे से शादी की। विराट-अनुष्का ने अब अपनी सालगिरह ऑस्ट्रेलिया में ही मनाई. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अनुष्का विराट के आगे-आगे चल रही हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर ब्रिस्बेन में टीम इंडिया के होटल के बाहर की है. अनुष्का ने सफेद टी-शर्ट और नीली जींस के साथ मिनिमल मेकअप पहना हुआ है, वहीं विराट कोहली भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. यहां दोनों मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए. दोनों अपनी निजी जिंदगी को काफी निजी रखना पसंद करते हैं. यहां विराट और अनुष्का कहीं शॉपिंग करके वापस आते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके बच्चे वामिका और अके उनके साथ नहीं हैं.

विराट-अनुष्का की लवस्टोरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2013 में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. उनकी मुलाकात एक टीवी विज्ञापन के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद अनुष्का-विराट ने अपने सभी फैंस को चौंका दिया और इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. साल 2021 में ये कपल पहली बार माता-पिता बने. अनुष्का ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका है, वहीं इसी साल फरवरी में विराट और अनुष्का भी एक बेटे अकाय के माता-पिता बने.

Also read…

PM मोदी ने सैफ अली से कहा सोचा था तीन पीढ़ियों से…आप लाये नहीं और सुनाया जनसंघ का किस्सा

Advertisement