T20 WC: टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.जिसपर 24 घंटे के भीतर ही 17 मिलियन से अधिक लाइक आ चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली की पोस्ट भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो बन गई है.
भारत की सबसे अधिक लाइक्ड फोटो
विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली. विराट की 76 रनों की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर बनानें में सक्षम हो पाई थी. भारत की विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के विनिंग मोमेंट की तस्वीर साझा की थी. जिसके बाद विराट द्वारा शेयर की गई फोटो इंस्टाग्राम पर भारत की सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो बन गई है. विराट कोहली की पोस्ट पर 24 घंटे के भीतर ही 17 मिलियन से अधिक लोगों ने फोटो को लाइक किया है.
कियारा-सिद्धार्थ की फोटो का रिकॉर्ड
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने पिछले साल 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी. शादी के बाद कियारा अडवाणी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. शेयर की गई फोटो को तब 14 मिलियन लोगों ने लाइक किया था, और ये फोटो भारत की सबसे अधिक लाइक की जाने वाली फोटो बन गई थी. लेकिन अब इस रिकॉर्ड को विराट कोहली की विश्व कप जीत के बाद शेयर की गई फोटो ने तोड़ दिया है. अब विराट कोहली की फोटो भारत की सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो है.