नई दिल्ली : किशोर कुमार को पूरे भारत में कौन नहीं जानता. उनके जानदार गानों और निर्देशन के लिए उन्हें आज तक याद किया जाता है. अब गोल्डन एरा के सुपर स्टार रहे किशोर कुमार के जुहू वाले घर को रेस्टोरेंट बनाने की खबरें तेज हैं. ये रेस्टोरेंट और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बदौलत बनने जा रहा है. दरअसल हाल ही में क्रिकेकर विराट कोहली ने किशोर कुमार के जुहू वाले बंग्ले का एक बड़ा भाग किराए पर लिया है. अब इन ख़बरों पर किशोर कुमार के बेटे अमित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल ये खबरें सच हैं. जल्द ही किशोर कुमार के जुहू वाले बंगले में एक नया रेस्टोरेंट बनाया जाएगा. इस बात की पुष्टि खुद सिंगर के बेटे अमित ने की यही. अमित ने बताया कि वह जगह अगले 5 सालों के लिए विराट कोहली को किराए पर दी गई है. इसकी शुरुआत तब हुई जब कुछ महीने पहले ही लीना चंदावरकर के बेटे सुमीत की मुलाकात विराट कोहली से हुई. दोनों की बातचीत शुरु हो गई थी. उन्होंने ये भी बताया कि किशोर कुमार के घर का जो हिस्सा किराए पर लिया गया है उसे और तेजी से हाई ग्रेड रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी की जा रही है. ख़बरों की मानें तो ये रेस्टोरेंट लगभग तैयार है.
बता दें, किशोर कुमार का ये घर जुहू में स्थित है जिसके हाइ क्लास रेस्टोरेंट बनाए जाने के बाद इसकी लोकप्रियता पर भी असर पड़ने वाला है. विराट कोहली का सिनेमा से गहरा रिश्ता रहा है. जहां उन्होंने साल 2017 में अपनी लेडी लव बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी. आज दोनों को बॉलीवुड और क्रिकेट दुनिया के सबसे बेहतरीन कपल्स में से एक माना जाता है. विराट कोहली की बात करें तो वह हाल ही में एशिया कप 20-20 में खेलते नज़र आए थे जहां उन्होंने 59 रनों की पारी खेलकर लोगों का दिल जीत लिया.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…