नई दिल्ली, Virat Kohli steps down as India Test captain भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. चर्चो के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने पति विराट के इस कठिन समय में उनका हौसला बनाए रखने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में विराट की हस्ती हुई तस्वीर के साथ अनुष्का ने दिल को छू जाने वाला कैप्शन लिखा है.
भारत के चहेते क्रिकेटर विराट का करियर काफी उतार-चढ़ाव के साथ चलता आया है. अपने करियर में कम समय में 70 से ज़्यादा शतक बना लेने वाले विराट पिछले कुछ समय से अपने फैंस को शतक नहीं दे पाएं है. उनकी कैप्टेंसी को लेकर भी कई सरे सवाल सामने है. इसी बीच साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. विराट के इस फैसले को लेकर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पति के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
अनुष्का ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘2014 का वो दिन मुझे याद है जब धोनी के कैप्टेंसी से सन्यास लेने पर तुमने मुझे बताया था कि तुम भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन गए हो. इसके अगले दिन मैंने धोनी और तुमने बात की थी. तब धोनी ने तुम्हे कहा था कि जल्द ही तुम्हारी दाढ़ी भी सफ़ेद होने वाली है. ये सुनकर हम खूब हसे थे. उस दिन के बाद से मैंने तुम्हारी सफ़ेद दाढ़ी के अलावा भी बहुत कुछ देखा है. मैंने तुम्हारी ग्रोथ देखी है. तुम्हारे आसपास और तुम्हारे भीतर. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर तुम्हारी अचीवमेंट्स को लेकर मुझे तुमपर नाज़ है. पर उससे भी ज़्यादा तुम्हारे भीतर हुए बदलावों से मैं तुमपर गर्व महसूस करती हूँ.’
अपनी पोस्ट के कमेंट में अनुष्का आगे लिखती हैं, ‘वर्ष 2014 में तुम एकदम जवान थे. सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए. लक्ष्य तक ले जाने के लिए, ये आगे लेकर जाने वाली खूबियां तो है पर इससे ज़्यादा चैलेंजेस भी होते हैं. तुमने कई सरे चैलेंजेस को फेस किया कुछ फील्ड पर तो बहुत से फील्ड के बाहर, पर यही तो जीवन है, हैं न? अपने आगे तुमने कभी किसी बाधा को टिकने नहीं दिया. एक-एक कर हर जीत के लिए अपना सब कुछ झोक दिया. अपनी पूरी एनर्जी लगा दी फिर भी हार के बाद मैंने तुम्हे आंसू बहाते भी देखा है, पर अपने मज़बूत और नेक इरादों के आगे तुमने कभी किसी समस्या को टिकने नहीं दिया.’
सब्र तुम्हारा दुश्मन रहा है पर ये बात तुम्हे ‘तुम’ बनाती है. इसमें कोई चापलूसी नहीं पर हर कोई इस बात को नहीं समझ सकता. मैं ये पहले भी कह चुकी हूँ कि तुम्हे जानने वाले लोग धन्य हैं. आखिर में अनुष्का लिखती हैं, ‘माये लव, तुम असीमित हो. हमारी बेटी वामिका तुम्हारे 7 साल के संघर्ष और सीख को देखेगी. तुमने अच्छा किया.’
आपको बता दें, की अनुष्का विराट के लगभग हर मैच टूर में साथ रहती हैं. ऐसे में विराट के कैप्टेंसी छोड़ने की ख़बरों के बीच उन्होंने अपने इमोशनल पोस्ट के ज़रिये हस्बैंड का हौसलाअफ़ज़ाई किया.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…