Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजीव गांधी खेल रत्न मिलने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए लिखी दिल की बात

राजीव गांधी खेल रत्न मिलने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए लिखी दिल की बात

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में लगी हुई है. इसी बीच अनुष्का अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ भी पूरा समय बिता रही है. हाल ही में विराट कोहली राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए है. इस मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थी. अब विराट ने भी अनुष्का की एक खूबसूरत फोटो शेयर कर एक पोस्ट के साथ उन्हें अपनी शक्ति बताया है.

Advertisement
virat kohli shares beautiful message for her actress wife anushka sharma with a pic
  • September 26, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड और किक्रेट जगत की सबसे फेवरेट कपल में से एक है. हाल ही में विराट कोहली को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान विराट की मां और भाई के साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी साड़ी में विराट का हौसला बढ़ाने उनके साथ दिल्ली पहुंची थी. और अब दोनों एक दूसरे के साथ डेट पर वक्त गुजार रहे है जिसकी फोटो विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

ब्लैक पोल्का डॉट शर्ट और गॉग्लस लगाए अनुष्का खूबसूरत लग रही है. अनुष्का को यूं मुस्कुराते देख विराट ने उनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर पत्नी अनुष्का के लिए एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. विराट ने लिखा-  वह व्यक्ति जो मुझे सभी बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. वह शख्स जो मुझे सभी परेशानियों के खिलाफ लाइफ में सही काम करने के लिए मेरा मार्गदर्शन करती है. वह इंसान जिसने मुझे अंदर से बदल दिया है और मुझे सच्चे प्यार की शक्ति का एहसास कराया. मेरी शक्ति. मेरी जीवनसाथी.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच ये खूबसूरत प्यार देख उनके फैंस भी दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी पर अपना प्यार लुटा रहे है. विराट और अनुष्का के फैंस उन्हें विरुष्का के नाम से पुकारते हैं. दोनों अक्सर साथ में एक दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते और विराट भी अपने फैंस के साथ इस प्यार भरी मुलाकात की फोटो शेयर करते रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/BoL2HGuA6kQ/?hl=en&taken-by=virat.kohli

https://www.instagram.com/p/BoEewymgA9n/?hl=en&taken-by=virat.kohli

https://www.instagram.com/p/Bm3n4YAgap5/?hl=en&taken-by=virat.kohli

https://www.instagram.com/p/BmGpqCQgvDf/?hl=en&taken-by=virat.kohli

https://www.instagram.com/p/Bld697WAlaz/?hl=en&taken-by=virat.kohli

https://www.instagram.com/p/Bl0uMYgA7s7/?hl=en&taken-by=virat.kohli

सुई धागा रिलीज से पहले Fourtune India Magazine के कवर पेज पर छाया अनुष्का शर्मा का ग्लैमरस लुक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को किया राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित

https://www.youtube.com/watch?v=ApEYCIpcNZM

Tags

Advertisement