Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली ने अपनी शादी को खूबसूरत बनाने के लिए वेडिंग प्लानर shaadisquad को दिया धन्यवाद

विराट कोहली ने अपनी शादी को खूबसूरत बनाने के लिए वेडिंग प्लानर shaadisquad को दिया धन्यवाद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली में परिवार और रिश्तेदारों के बीच शादी 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने इस इटली के टस्कनी में शादी की. ऐसे में खबर है कि विराट और अनुष्का भारत लौटकर 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. इस बीच विराट कोहली ने वेडिंग प्लानर शादीस्क्वायड को धन्वाद दिया है.

Advertisement
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
  • December 15, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  इटली में परिवार और रिश्तेदारों के बीच 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं.  दोनों ने इस इटली के टस्कनी में शादी की. दोनों की शादी की खबर और तस्वीरें आते ही ये जोड़ा सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गया. ऐसे में खबर है कि विराट और अनुष्का भारत लौटकर 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर को एक रिसेप्शन मुंबई में भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया जाएगा. लेकिन इन सब बातों के बीच विराट कोहली उन खास लोगों का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले जिन्होंने उनकी जिंदगी के सबसे हसीन पल को यादगार बना दिया. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा उन लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ‘ये लोग मेरे जीवन के सबसे यादगार अवसर को शांतिपूर्ण और खूबसूरत बनाने के लिए जिम्मेदार थे. इस पोस्ट के साथ विराट कोहली ने उन लोगों के साथ तस्वीर भी पोस्ट की है, और पूरी  शादी वेडिंग प्लानर शादी स्क्वायड को टैग कर धन्यवाद दिया है.

बता दें कि इस हाईप्रोफाइल शादी की पूरी प्लानिंग वेडिंग प्लानर देविका नारायण और उनके फोटोग्राफर हस्बैंड जोसेफ रदिक ने की थी.

विराट के रिसेप्शन में आ सकती हैं देश की बड़ी हस्तियां 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रिसेप्शन में देश की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबर है. हरभजन सिंह, युवराज सिंह के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, जहीर खान, जैसे बड़े खिलाड़ी वहां पहुंच सकते हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो आलिया भट्ट, आमिर खान, करण जौहर, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, रणवीर कपूर, और कटरीना कैफ रिसेप्शन में आमंत्रित हो सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bcsh0RUA_7F/?hl=en&taken

बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार इस समय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्रोपर्टी करीब 600 करोड़ रूपए है. दोनों ही सितारे अपनी अपनी फील्ड में कमाल कर रहे हैं और काफी मशहूर भी है. फीनैप की रिपोर्ट के अनुसार इस समय विराट 382 करोड़ रुपए के मालिक है, वहीं अनुष्का के पास भी 220 करोड़ की संपत्ति है.

अब शादी के बाद इन दोनों की वेल्यू और बढ़ने का अनुमान है.  मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले दो सालों में इन दोनों की प्रोपर्टी 1000 करोड़ के आसपास हो जाएगी. अनुष्का अब हर एड शूट के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहीं है. वहीं विराट भी एड शूट के हर एक दिन की अपनी फीस 2.5 से 4 करोड़ को बढ़ाकर 5 करोड़ कर चुके हैं. इसके अलावा ये दोनों स्टार बिजनेस में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसके अलावा दोनों ही स्टार के पास 14 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारे भी है. विराट के पास जहां 9 करोड़ की कारे हैं तो अनुष्का के पास भी 5 करोड़ की कारों का कलेक्शन है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इनविटेशन कार्ड का ये मैसेज छू लेगा आपका भी दिल

रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को दी ऐसी सलाह जिससे चिढ़ जाएंगे विराट कोहली!

https://youtu.be/Ha3WCbl7S7s

Tags

Advertisement