Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली बने देश के नंबर 1 ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी: शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण सबको पछाड़ा

विराट कोहली बने देश के नंबर 1 ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी: शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण सबको पछाड़ा

भारतीय सेलिब्रिटीज की 2017 की ब्रांड वैल्यू लिस्ट आ गई है और पहली बार इस लिस्ट में अब तक नंबर 1 पर रहे शाहरुख खान नीचे 2 नंबर पर चले गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 144 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ बन गए हैं देश के नंबर 1 सेलिब्रिटी.

Advertisement
  • December 20, 2017 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का ब्रांड वैल्यू शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह समेत देश के तमाम बड़े-बड़े सितारों और सेलिब्रिटी से ज्यादा हो गया है. सेलिब्रिटीज, कॉरपोरेट और कंपनियों के ब्रांड की वैल्यू लगाने वाली ग्लोबल कंपनी डफ एण्ड फेल्प्स ने 2017 के लिए भारत के टॉप 15 सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू की रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमें अब तक नंबर 1 पर चल रहे शाहरुख खान को पछाड़कर पहली बार विराट कोहली देश के सबसे बड़े ब्रांड बन गए हैं. इस साल टॉप 15 सेलिब्रिटी लिस्ट में वरुण धवन और पीवी सिंधु ने एंट्री मारी है जो 10वें और 15वें नंबर पर आए हैं. देश के इन टॉप 15 सेलिब्रिटी की टोटल ब्रांड वैल्यू 712 मिलियन डॉलर लगाई गई है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ग्लोबल ट्रेंड को देखते हुए इनमें से ज्यादातर सेलिब्रिटी खुद की क्लोथ या एक्सेसरी ब्रांड मार्केट में ला रहे हैं ताकि वो अपने मार्केट वैल्यू को ज्यादा से ज्यादा भुना सकें.

डफ एण्ड फेल्प्स कंपनी हर साल सेलिब्रिटी के उस साल के प्रदर्शन यानी क्रिकेटर है तो क्रिकेट फील्ड में परफॉर्मेंस, एक्टर या एक्ट्रेस है तो फिल्मों में हिट-फ्लॉप और कमाई के साथ-साथ उसे मिले विज्ञापन व ब्रांड एंबैसडर के काम को ध्यान में रखकर ये लिस्ट जारी करती है. भारतीय सेलिब्रिटिज की ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट बनाने की शुरुआत जब से इस कंपनी ने की थी तबसे शाहरुख खान नंबर 1 पर बने हुए थे और पहली बार वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 144 मिलियन डॉलर और शाहरुख खान की 106 मिलियन डॉलर

टीम इंडिया के धमाकेधार और धुआंधार कप्तान विराट कोहली ने 144 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ इंडियन सेलिब्रिटीज का सरताज का खिताब हासिल कर लिया है. पिछले साल विराट कोहली ब्रांड वैल्यू की इस लिस्ट में 2 नंबर पर थे. अब तक नंबर 1 पर चल रहे बॉलीवुड के किंग खान और बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान 106 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. एक तरह से विराट और शाहरुख ने ब्रांड वैल्यू लिस्ट में अपनी पॉजिशन यानी रैंकिंग की अदला-बदली कर ली है.

रणवीर सिंह से दोगुनी ब्रांड वैल्यू है दीपिका पादुकोण की- दीपिका 93 और रणवीर 42 मिलियन डॉलर

15 सेलिब्रिटी की इस लिस्ट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अकेली हैं जिनकी रैंकिंग एक जैसी है. पिछले साल भी दीपिका नंबर 3 पर थीं और इस साल भी 93 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर ही बनी हुई हैं. दीपिका पादुकोण के ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह की रैकिंग सुधरी है और वो पिछले साल के 7वें नंबर से उठकर इस साल 5वें नंबर पर आ गए हैं. रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू 42 मिलियन डॉलर आंकी गई है जो दीपिका के ब्रांड वैल्यू से आधी है.

अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू बढ़ी तो सलमान खान की ब्रांड वैल्यू गिरी

इस साल की लिस्ट में 4 नंबर पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हैं जो 47 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ पिछले साल के 13वें रैंक से चौथे नंबर पर आ गए हैं. बॉलीवुड के दबंग खान भाई सलमान खान की रैकिंग गिरी है. सलमान खान 39 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ पिछले साल के चौथे नंबर से खिसकर इस साल छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.

ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की ब्रांड वैल्यू सुधरी

कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप विवाद में फंसे ऋतिक रोशन की रैकिंग भी सुधरी है. ऋतिक रोशन की ब्रांड वैल्यू इस साल 38 मिलियन डॉलर आई है और वो लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं जबकि पिछले साल 8वें नंबर पर थे. बॉलीवुड के महानायक और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की भी रैकिंग पिछले साल के 10वें पॉजिशन से उठकर 8वीं पर आ गई है और अमिताभ बच्चन का ब्रांड वैल्यू 36 मिलियन डॉलर आंका गया है.

ब्रांड वैल्यू लिस्ट में अमिताभ बच्चन तो हैं पर नहीं है बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम

15 टॉप सेलिब्रिटी की इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को जगह नहीं मिली है जिससे साफ पता चलता है कि उनका ब्रांड वैल्यू काफी गिर चुका है और उन्हें फिल्म के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट यानी विज्ञापन मिलने कम हो गए हैं. अमिताभ बच्चन के ठीक नीचे 9वें नंबर पर महेश भट्ट की बेटी एक्ट्रेस आलिया भट्टा हैं. आलिया भट्ट का ब्रांड वैल्यू 34 मिलियन डॉलर है और वो इस लिस्ट में पिछले साल के 14वें नंबर से उठकर नौवें नंबर पर आ गई हैं.

बद्री और बद्री की दुल्हनिया दोनों टॉप 15 सेलिब्रिटी में, वरुण 10वें नंबर पर तो आलिया 9वें नंबर पर

सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में 10वें नंबर पर वरुण धवन ने जगह बनाई है और इस लिस्ट में वरुण पहली बार आए हैं. वरुण धवन की ब्रांड वैल्यू 32 मिलियन डॉलर आई है. वरुण धवन के नीचे 11वें नंबर पर रणबीर कपूर हैं. पिछले साल 6ठे नंबर पर रहे रणबीर कपूर 27 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ काफी नीचे फिसले हैं. रणबीर की इस साल आई फिल्में कुछ खास चली नहीं जिसका असर उनके गिरते मार्केट वैल्यू पर साफ दिख रहा है.

प्रियंका चोपड़ा, महेंद्र सिंह धोनी और अनुष्का शर्मा की ब्रांड वैल्यू नीचे खिसकी

बॉलीवुड के बदले हॉलीवुड और खास तौर पर क्वांटिको के लिए चर्चा में रहीं प्रियंका चोपड़ा की रैकिंग भी जबर्दस्त रुप से गिरी है और वो पिछले साल के 5वें नंबर से गिरकर इस साल 12वें पॉजिशन पर आ गई हैं. प्रियंका चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 22 मिलियन डॉलर आंकी गई है.

विराट कोहली के आगे बढ़ने से स्पोर्स्ट सेगमेंट का सेलिब्रिटी ब्रांड एंडोर्समेंट मार्केट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शेयर घटा है जिस वजह से वो पिछले साल की 9वीं पॉजिशन से इस साल और नीचे गिरकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हेलिकॉप्टर शॉट के लिए मशहूर माही यानी महेंद्र सिंह धोनी की ब्रांड वैल्यू इस साल 21 मिलियन डॉलर आई है.

बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपियन पीवी सिंधु ब्रांड वैल्यू लिस्ट में हैरतअंगेज एंट्री

धोनी के नीचे विराट कोहली की नई नवेली दुल्हन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 14वें नंबर पर है जो पिछले साल 12वें नंबर पर थीं. अनुष्का शर्मा की ब्रांड वैल्यू 16 मिलियन आंकी गई है. देश के टॉप 15 सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू लिस्ट में आखिरी यानी 15वें नंबर पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हैं जो इस समय दुनिया की नंबर 3 रैंक की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीता था. पीवी सिंधु की ब्रांड वैल्यू 15 मिलियन डॉलर आंकी गई है और वो इस लिस्ट में पहली बार आई हैं.

आलिया भट्ट हैं ब्रांड एंडोर्समेंट के सारे बड़े सेक्टर की मल्लिका

इस लिस्ट में ये भी बताया गया है कि सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट के जो पांच बडे सेक्टर हैं उसमें आलिया भट्ट अकेली ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने पांच में चार सेक्टर में एड किया है. ये पांच सेक्टर हैं- पर्सनल केयर, खान-पान, ऑटोमोबाइल, स्मार्टफोन और क्लोथ. दूसरी बात ये कि टॉप 15 सेलिब्रिटी ने 2016 में 205 प्रोडक्ट ब्रांड के लिए काम किया था जबकि ये संख्या इस साल बढ़कर 234 हो गई है. 2017 में विराट कोहली ने 20, शाहरुख खान ने 21, दीपिका पादुकोण ने 23, अक्षय कुमार ने 18 और रणवीर सिंह ने 21 ब्रांड एंडोर्स किया. मतलब टॉप 15 सेलिब्रिटी के इस साल के 234 काम में अकेले टॉप 5 ने 103 ब्रांड झटक लिए.

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कंपनियां मिलेनियल्स यानी 1981 से 2001 के बीच पैदा हुए यंग और फ्रेश सेलिब्रिटी को ज्यादा तरजीह दे रही हैं. इस साल टॉप 15 सेलिब्रिटी के 234 ब्रांड एंडोर्समेंट में 149 यानी 64 परसेंट ब्रांड एंडोर्समेंट आलिया भट्ट, रणवीर सिंह जैसे मिलेनियल्स को मिला.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली में शादी के बाद दिल्ली रिसेप्शन का न्योता देने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे

इटली में अनुष्का विराट की ग्रैंड शादी पर देहरादून में न्यौते का इंतजार करती रह गईं दादी

Tags

Advertisement