रोम. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सभी रिश्तेदारों के सामने शादी के सात फेरे लिए. विराट अनुष्का ने इटली के शहर फ्लोरेंस के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की. विराट-अनुष्का ने सोमवार 8.30 बजे अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी. इसी के साथ ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हल्दी से लेकर शादी तक सभी रस्मों में डिज़ाइनर सब्यासाची के आउटफिट में दिखे.
जी हां चाहे वो मेहंदी की रस्म हो, सगाई की या फिर शादी की रस्म सभी में विराट-अनुष्का सब्यासाची के आउटफिट में नजर आए. मेहंदी की रस्म की बात करें तो मेहंदी में अनुष्का शर्मा फ्लोरल ब्लाउज़ और हॉट पिंक एंड येल्लो सिल्क लहंगे में दिखीं. दरअसल, मेहंदी में अनुष्का को ब्राइट कलर्स वाला बोहो लुक चाहिए था. इसीलिए अनुष्का मने ये हॉट पिंक रंग चुना. इस बात की जानकारी खुद सब्यासाची ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दी. वहीं हल्दी के दौरान अनुष्का शर्मा ने 22 कैरेट गोल्ड की जूलरी पहनी थी. इस ज्वैलरी में इरानी टरकॉइज़, टरमालिनेस, अनकट डायमंड और जैपनीज पर्ल जड़े हुए थे.
सब्यासाची ने बताया कि विराट कोहली ने हल्दी के रस्म के दिन सिग्नेचर खादी कुर्ता और चूड़ीदार के साथ फूशिया पिंक टेक्चर वाली सिल्क नेहरू जैकेट पहनी थी.
विराट-अनुष्का की सगाई की बात करें तो अनुष्का शर्मा सगाई में सब्यासाची सिग्नेचर गुलकंद बरगंडी रंग की वेलवेट साड़ी में नजर आईं. सगाई की साड़ी में पर्ल, जरदोजी और मरोरी का काम खास था. वहीं विराट कोहली सगाई में ब्लू कलर के सूट में नजर आए.
विराट-अनुष्का शादी में भी सब्यासाची के आउटफिट में नजर आए. सब्यासाची ने बताया कि शादी की थीम पिंक थी, इसलिए विराट और अनुष्का ने पिंक कलर का लहंगा और शेरवानी चुना. विराट और अनुष्का ने शादी में जो ड्रेस पहने थे वो सब्यासाची 2016 के समर वेडिंग कलेक्शन में से है.
अनुष्का शर्मा की विदाई का वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोईं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने संभाला
विराट-अनुष्का शादी Video: जब अनुष्का शर्मा पहनाने लगीं विराट को जयमाला तो कोहली ने की ये शरारत…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…