Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली अनुष्का शर्मा मुंबई रिसेप्शन: शाहरुख खान अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, माधुरी दीक्षित तक सितारों की जमघट के 50 फोटो

विराट कोहली अनुष्का शर्मा मुंबई रिसेप्शन: शाहरुख खान अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, माधुरी दीक्षित तक सितारों की जमघट के 50 फोटो

मुंबई के सेंट रेगिस होटल में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेहद फिल्मी अंदाज में एंट्री मारी. मीडिया को थोड़ा वीडियो देने के बाद दोनों पार्टी हॉल में चले गए. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के तमाम धुरंदर यहां पहुंच रहे हैं. अब तक सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, सायना नेहवाल समेत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करण जौहर रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, रेखा, कैटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज विरुष्का की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पहुंच चुके हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा का शाही लुक
  • December 26, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:  मुंबई के सेंट रेगिस होटल  में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुरू हो गई है. अनुष्का और विराट के मेहमानों का आना शुरू हो चुका है. अब तक सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, सायना नेहवाल, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, राजकुमार हीरानी, आदित्य रॉय कपूर, रमेश तौरानी, बोमन ईरानी, विधु विनोद चोपड़ा समेत क्रिकेट और बॉलीवुड के कई सितारों का आगमन हो चुका है. कुछ देर पहले स्टाइल आईकॉन विराट और अनुष्का मीडिया के सामने आए और कुछ देर फोटो और वीडियो बनाने का मौका देकर फिर वापस अंदर पार्टी में चले गए हैं.

बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां और क्रिकेट जगत के धुरंदर और बड़े बिजनेस मैन और राजनेता इस पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे रहे हैं. जी हां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करण जौहर रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, रेखा, कैटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज विरुष्का की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पहुंच चुके हैं.

महफिल सज चुकी है. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग 11 दिसंबर को इटली में शादी रचाई थी पर उसमें परिवार के खास लोगों ने ही शिरकत की. उसके बाद दोनों रोम में हनीमून मनाकर दिल्ली लौटे थे जहां 21 दिसंबर को उन्होंने ताज पैलेस होटल में रिसेप्शन पार्टी दी थी. दिल्ली के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. दिल्ली रिसेप्शन में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और शिखर धवन के डांस का वीडियो खासा वायरल हुआ था. खास तौर पर वो वीडियो जिसमें अनुष्का मुंह में रुपए का एक नोट दबाकर डांस कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BdK8AG6A1l-/

https://twitter.com/RanbirKapoorFC/status/945708626039025664

https://www.instagram.com/p/BdKrrZJl4xo/?taken-by=virushka_fan

https://twitter.com/Aarushiiiiiiiii/status/945686012281290752

https://twitter.com/SamVk1814/status/945686212903182341

https://twitter.com/KatrinaKaifTeam/status/945710834654654464

https://twitter.com/KatrinaKaifTeam/status/945708780909498368

https://twitter.com/KatrinaKaifTeam/status/945707789808107520

खबरों की मानें तो विराट अनुष्का की इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों, सरीखे खेल जगत के धुरंधर यहां पार्टी की शान बढ़ानें आएंगे. मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे विराट अनुष्का की इस पार्टी में चारचांद लगाने पहुंचेंगे. खैर मेहमानों की लिस्ट तो आना बाकी है लेकिन रिसेप्शन पार्टी का वेन्यू तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोअर परेल में 40 मंजिला इस सेंट रेगिस होटल के नौवें फ्लोर पर स्थित एस्टर बालरूम में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. 26 दिसंबर को इसे पूरे दिन के लिए बुक किया गया है. बैंक्वट हाल में शाम 8 बजे रिसेप्शन शुरू होगा जो रात के 3 बजे तक चलेगा.

इससे पहले विरुष्का ने 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के दरबार हॉल विरुष्का ने शादी का पहला रिसेप्शन दिया था. दिल्ली में हुई रिसेप्शन पार्टी में विराट काले रंग की शेरवानी के साथ शॉल लिए नजर थे तो वहीं अनुष्का ने भी सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. दोनों ही इस लिबास में बेहद कमाल लग रहे थे. अब सबकी निगाहें मुंबई के इस ग्रैंड रिसेप्शन पर है. देखना लोगों पार्टी में और क्या चीजें सुर्खियां बनती हैं. तो बाकी की अपडेट जानने के लिए आप बनें रहें इनखबर के साथ. 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन आज, मुंबई के इस आलीशान होटल में होगी विरुष्का की पार्टी

मैरी क्रिसमस: वरुण धवन और कंगना रनौत ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों को गिफ्ट में दिये स्कूल बैग

https://www.youtube.com/watch?v=Ha3WCbl7S7s&t=29s

 

 

 

 

Tags

Advertisement