बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2017 और 18 सेलिब्रिटी शादियों के लिए काफी चर्चित रहा. इस बीच 2017 में ही जीरो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शादी के बंधन में बंधे. दोनों की शादी बिना किसी कवरेज के काफी सीक्रेट तरह से इटली में हुई, जहां अनुष्का और विराट के परिवार के लोग और कुछ करीबी ही शामिल हो सके. शादी को पूरी तरह सीक्रेट रखने की कोशिश में दोनों को तैयारियों के समय काफी फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ा और यहां तक की वेडिंग प्लानर्स को झूठ बोलना पड़ा.
दरअसल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की चाहत थी कि उनकी शादी शांति से हो और सिर्फ कुछ ही लोग शामिल हो सके. इस मामले में अनुष्का शर्मा ने एक मैगजीन से बातचीत करते हुए कहा कि ” हम एक घरेलु शादी चाहते थे. इसलिए वहां सिर्फ 42 लोग मौजूद रहे जिसमें परिवार और दोस्त शामिल थे. मैं और विराट इसी तरह की सिंपल शादी चाहते थे न कोई सेलिब्रिटी वेडिंग. अनुष्का शर्मा ने आगे बताया कि शादी की सिक्रेसी को बनाए रखने के लिए हमें कैटरर से भी झूठा नाम बताया. मुझे जितना याद है, विराट ने अपना नाम राहुल बताया था.
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में एक दूसरे से शादी की थी. पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच अफेयर था जिसके बाद शादी करने का फैसला लिया. विराट और अनुष्का ने शादी बेशक सिक्रेट रखी हो लेकिन रिसेप्शन पार्टी धमाकेदार दी थी जिसमें देश-विदेश के कई दिग्गज शामिल हुए थे.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…