बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुष्का शर्मा अपनी शादी की पहली सालगिरह पति विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में मनाएंगी. खबरों के मुताबिक फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों के लिए वेडिंग एनिवर्सरी को देखते छुट्टी ली है. इस दौरान अनुष्का कुछ दिन ऑस्ट्रेलिया में अपने पति विराट कोहली के साथ समय बिताएंगी. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ दिन की छुट्टी ली है. उनके एक करीबी दोस्त ने बताया कि अनुष्का ने ऑस्ट्रेलिया में पहली सालगिरह मनाने का प्लान 1 महीने पहले बनाया था, उन्होंने इस बात की जानकारी फिल्म जीरो की टीम को दी थी. गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा ने बीते साल 11 दिसंबर को विराट कोहली के साथ इटली के लेक कोमो में शादी की थी. विराट और अनुष्का की ये पहली सालगिरह है. बताते चलें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बिजी शेड्यूल में से एक दूसरे के लिए हमेशा समय निकालते हैं.
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 6 दिसंबर को अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इस दौरान अनुष्का शर्मा कुछ दिन के लिए विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहेंगी उसके बाद वह फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत लौट आएंगी. खबरों के मुताबिक शाहरुख खान ने फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए विशेष रणनीति बनाई है.
बिहार में करीब दो दशक से नीतीश कुमार ऐसी ताकत हैं, जिनके इर्द-गिर्द सत्ता घूमती…
राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल…
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती…
नए साल 2025 की शुरुआत के साथ पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के…
बदयूं में एक युवक ने एसएसपी कार्यालय गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक बुरी…
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने अप्रेंटिस लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के…
View Comments
very nice MYUNIFLY