मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में शादी से लेकर 26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन तक शादी-ब्याह के कपड़ों के बड़े ब्रांड मान्यवर या मोहे ब्रांड का कोई ब्राइडल ड्रेस नहीं पहना जबकि वो दोनों खुद ही इसके ब्रांड एंबैसडर हैं. इटली में हुई सगाई, फिर मेंहदी, फिर शादी और 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में पहली रिसेप्शन पार्टी हो या मुंबई के होटल रेजिस में दूसरी रिसेप्शन पार्टी हो, ना तो विराट कोहली और ना ही अनुष्का शर्मा ने मान्यवर या मोहे के कपड़े पहने. विराट कोहली को दूल्हे के कपड़ों के सबसे बड़े भारतीय ब्रांड मान्यवर ने नवंबर, 2016 में अपना ब्रांड एंबैसडर बनाया था जबकि मान्यवर ने दुल्हन के लिए शुरू किए गए ब्रांड मोहे के लिए इसी साल अक्टूबर में अनुष्का शर्मा को अपना ब्रांड एंबैसडर बनाया था.
आपको पता ही होगा कि सगाई से रिसेप्शन तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन ड्रेस और जेवर-गहने पहने थे. सिर्फ मुंबई की रिसेप्शन पार्टी में ये हुआ कि विराट कोहली ने सब्यसाची मुखर्जी के बदले नामी फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौर का डिजाइन कपड़ा पहना जबकि अनुष्का हमेशा की तरह सब्यसाची के ही डिजाइन लहंगे में थीं. सब्यसाची मुखर्जी ने तो शुरू में विराट के कपड़े को भी अपना बताकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल दिया था लेकिन बाद में गलती का अहसास होने पर पोस्ट को एडिट करके बताया कि उन्होंने भी विराट के लिए ऐसा कपड़ा डिजाइन किया था इसलिए कन्फ्यूजन में उन्होंने राघवेंद्र राठौर के काम को अपना बता दिया है जिसके लिए वो खेद जताते हैं.
सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट और अनुष्का की 26 दिसंबर की मुंबई पार्टी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अनुष्का रिसेप्शन में ‘ओल्ड वर्ल्ड ग्लैमर’ चाहती थीं इसलिए हमने स्मोकी ग्रे कलर के साथ सीक्विन यानी साड़ियों में लगने वाले छोटे-छोटे चमकीले सितारों और ऑरगेंजा फूलों के साथ उनका लहंगा बुना. लखनऊ से अवार्ड विजेता क्राफ्टमैन ने दुपट्टा बनाया. विराट ने मुंबई पार्टी में डिजाइनर राघवेंद्र राठौर की डिजाइन जोधपुरी ट्राउजर और ब्लू वेलवेट बंद गले का कोट पहना था.
21 दिसंबर को दिल्ली में हुए रिसेप्शन में विराट और अनुष्का ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के तैयार आउटफिट ही पहने थे. रिसेप्शन में दोनों का इंडियन ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला. विराट ब्लैक बंदगला पहने नजर आए तो अनुष्का लाल रंग की बनारसी साड़ी में दिखीं. विराट की ब्लैक बंदगला में 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे थे. उन्होंने हैंडमेड ब्रोकेड चूड़ीदार पहना था. विराट ने अपने लुक को डैशिंग बनाने के लिए सब्यसाची के जूते और पश्मीना शॉल ली थी.
11 दिसंबर को इटली में हुई शादी में भी विरुष्का सब्यसाची के आउटफिट में नजर आए थे. अनुष्का पिंक लहंगे में नजर आई थीं जिस पर सिल्वर-गोल्ड की कढ़ाई थी. वहीं विराट कोहली ने सब्यसाची की डिजाइन आइवरी रॉ सिल्क पिंक शेरवानी पहनी थी जिस पर बनारसी पैटर्न से कढ़ाई की गई थी. विराट ने रोज सिल्क कोटे से बना साफा भी बांधा था. शादी से पहले सगाई और मेंहदी की रस्मों में भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सब्य्साची के डिजाइन कपड़े और जेवर पहने थे.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुंबई रिसेप्शन पार्टी की ड्रेस
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिल्ली रिसेप्शन पार्टी की ड्रेस
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी की ड्रेस
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी की मेंहदी की रस्म की ड्रेस
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी की सगाई की रस्म की ड्रेस
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मान्यवर और मोहे वाला एड
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…