Advertisement

Virat kohli anushka sharma diwali 2018 photo: विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने रोमांटिक फोटो शेयर कर फैंस को दिया दिवाली तोहफा

Virat kohli anushka sharma diwali 2018 photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली दिवाली फोटो सामने आ चुकी है. जिसमें एक बार फिर दोनों की खूबसूरत कमेस्ट्री देखने को मिली है. देखिए विराट कोहली अनुष्का शर्मा की फोटो.

Advertisement
Virat kohli anushka sharma diwali 2018 photo: विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने रोमांटिक फोटो शेयर कर फैंस को दिया दिवाली तोहफा
  • November 7, 2018 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिवाली 2018 की पहली फोटो शेयर कर दी है.विराट कोहली ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी और अनुष्का शर्मा की फोटो शेयर की है. विराट कोहली ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी और पत्नी के साथ ये खूबसूरत फोटो शेयर की.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये दिवाली फोटो बेहद खूबसूरत है जिसमें अनुष्का शर्मा ने गोल्डन रंग की सिंपल साड़ी पहनी है. वहीं विराट कोहली ने स्टाइलिश कुर्ता वियर किया हुआ है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस फोटो को शेयर करने के कुछ ही मिनटों में फैंस के लाइक और कमेंट की भरमार हो गई.

https://www.youtube.com/watch?v=0bKehW8BXvo

हाल में ही विराट कोहली का जन्मदिन था जब अनुष्का शर्मा ने बेहद रोमांटिक तरीके से पति को विश किया. गौरतलब है कि हाल में ही भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया. अभी वह रेस्ट पर हैं और  फिलहाल इंडिया वेस्ट इंडीज के टी 20 मैच में विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है.  बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी.

https://www.instagram.com/p/Bp4eagygdib/

https://www.instagram.com/p/Bp4hAGxgNh_/

 

Virat Kohli Foreign Batsman Fan Leave India Comments Trolling: विदेशी बल्लेबाजों के भारतीय फैंस को विराट कोहली ने दी देश छोड़ने की सलाह, सोशल मीडिया पर ट्रोल

Virat Kohli Anushka Sharma Birthday Photo: अनुष्का शर्मा ने शेयर की विराट कोहली के जन्मदिन की फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=zbZ4nVPvjpQ

Tags

Advertisement