मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन आज मुंबई के ‘द सेंट रेगिस’ होटल में शुरू हो चुका है. विराट अनुष्का की इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और किक्रेट की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद है. अुनष्का ने गोल्डन कलर का लंहग पहना हुआ है साथ में लखनवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है. अनुष्का नें अनकट डायमण्ड की ज्वैलरी पहनी हुई है. ज्वैलरी में जेपनीज मोती की प्रयोग किया गया है. वहीं विराट ने वेलवेट का बंधगला सूट पहना हुआ है. दोनों अपनी ड्रेस में बहूत ही खूबसूरत लग रहे है. नेवी कलर मेें विराट हैंडसम लग रहे है, वहीं अनुष्का लंहगे में किसी परी से कम नहीं लग रहीं है. अनुष्का का ये लुक वर्ल्ड बेस्ट लुक लग रहा है.
इससे पहले विरुष्का ने 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के दरबार हॉल विरुष्का ने शादी का पहला रिसेप्शन दिया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई हस्तियां शरीक हुई थीं. अपनी शादी के पहले रिसप्शन में विराट-अनुष्का ने जमकर डांस भी किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ है. बता दें कि विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कन शहर के फिनोशिटो रिजॉर्ड में शादी की थी. जिसमें दोनों के परिवार के साथ-साथ करीबी ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़े
सलमान खान ने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान समेत इन एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में बनाया करियर
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…